चीन को हुई इस कार्टून कैरेक्टर से चिढ़ , लगा दिया बैन
डिजिटल डेस्क। New Winnie The Pooh फिल्म जल्द रिलीज होने जा रही है, लेकिन इसे चीन में रिलीज नहीं किया जाएगा। दरअसल चीन में Winnie The Pooh कार्टून कैरेक्टर को लेकर नाराजगी है, इसलिए इसे बैन किया गया है। इसे बैन करने के पीछे राजनीतिक कारण बताए जा रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर विनी द पूह का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसकी तुलना चीन के राष्ट्रपति से की जा रही है। फिल्म के कैरेक्टर और कार्टून Pooh का चेहरा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) के चेहरे जैसा लगा तो उन्होंने फिल्म पर रोक लगा दी।
राष्ट्रपति जिनपिंग जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मिले थे तब भी सोशल मीडिया पर इसी तरह की तुलना की गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि यह सब राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया है। असल में चीन के लोग राष्ट्रपति शी जिनपिंग कि तुलना पूह से करते हैं। हालांकि इस प्रतिबंध के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। बता दें कि 2013 में भी चीन में ऐसा ही एक प्रतिबंध लगाया गया था। जब जिनपिंग और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और जिनपिंग कि तुलना पूह और उसके दोस्त टाइगर से की गई थी।
अधिकारियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स से भी इन्हें पूरी तरह से गायब कर दिया है। इस किरदार से संबंधित कोई भी कमेंट अब सोशल मीडिया पर नहीं दिख रहा है साथ ही इसकी जगह एरर दिखाई दे रहा है। बता दें, क्रिस्टॉफर रॉबिन की फिल्म New Winnie The Pooh डिज्नी ने बनाई है। चीन ने डिज्नी की दूसरी फिल्म को बैन किया है। इससे पहले उन्होंने बिना कोई कारण बताए A Wrinkle in Time पर रोक लगा दी थी।
Created On :   30 Sept 2018 2:07 PM IST