चीन को हुई इस कार्टून कैरेक्टर से चिढ़ , लगा दिया बैन

China ban the New Winnie The Pooh cartoon movie, know the reason
चीन को हुई इस कार्टून कैरेक्टर से चिढ़ , लगा दिया बैन
चीन को हुई इस कार्टून कैरेक्टर से चिढ़ , लगा दिया बैन

डिजिटल डेस्क। New Winnie The Pooh फिल्म जल्द रिलीज होने जा रही है, लेकिन इसे चीन में रिलीज नहीं किया जाएगा। दरअसल चीन में  Winnie The Pooh कार्टून कैरेक्टर को लेकर नाराजगी है, इसलिए इसे बैन किया गया है। इसे बैन करने के पीछे राजनीतिक कारण बताए जा रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर विनी द पूह का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसकी तुलना चीन के राष्ट्रपति से की जा रही है। फिल्म के कैरेक्टर और कार्टून Pooh का चेहरा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) के चेहरे जैसा लगा तो उन्होंने फिल्म पर रोक लगा दी। 

 

 


 

Created On :   30 Sept 2018 2:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story