यहां खेती नहीं, पूरा गांव फिल्मों में करता है एक्टिंग
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान का चिरवां गांव, लोगों की उम्र गुजर जाती है फिल्मों में काम करने का सपना देखते और कलाकारों को काम तलाशते हुए, लेकिन इस गांव में पूरा का पूरा गांव ही फिल्मों में एक्टिंग के लिए मशहूर है। यहां हर घर में बच्चा, बूढ़ा, महिलाएं और युवा सभी एक्टर हैं। जन्म से ही इन्हें एक्टिंग के गुर आते हैं। इस गांव के लोग इसे भगवान का विशेष आशीर्वाद मानते हैं। हालांकि अब आप सोच रहे होंगे कि पूरा का पूरा गांव एक्टिंग करता है तो इसकी कहानी यहां हम आपको बताने जा रहे हैं।
दरअसल, राजस्थान का चिरवां गांव फिल्म की लोकेशन के हिसाब से एकदम perfect होता है। यहां सालभर किसी न किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग चलती रहती है। जिससे यहां के लोगों को काम मिल जाता है। इस गांव में हर घर में लोग 5 सौ से 15 सौ रुपए तक कमा लेता है। गांव के सरपंच भी इस बात से खुश होते हैं कि लोग फिल्मों में काम कर रहे हैं।
शूटिंग में नहीं कोई परेशानी
फिल्मों में शूटिंग करना यहां ग्रामीणों के लिए आम बात है। ये बड़ी ही आसानी से फिल्मों में शूटिंग करने तैयार हो जाते हैं। बच्चा हो या बड़ा गाने की शूटिंग से लेकर अगर डांस करने की नौबत भी आती है तो ये परंपरागत तरीके से इसे फिल्म या सीरियल की स्क्रिप्ट के अनुसार ही करने लगते हैं।
तलाशते हैं अपना चेहरा
सालभर शूटिंग का सिलसिला चलने की वजह से यहां लोग खेतों में फसल नहीं लगाते, बल्कि इन्हें शूटिंग के लिए दे देते हैं। इससे इन्हें रोजगार भी मिल जाता है और फिल्मों में काम करने का सपना भी पूरा होता है। कई बार जब ये फिल्में या सीरियल रिलीज होते हैं तो ये अपना चेहरा ही इसमें तलाशते हैं। हालांकि भीड़ का हिस्सा होने की वजह से कई बार ये नजर आता है और कई बार नहीं।
शूटिंग के लिए मिल जाती है देखने
अब ये गांव फिल्मों की शूटिंग के लिए इतना फेमस हो चुका है कि राजस्थान सरकार भी यहां शूटिंग के लिए टैक्स में छूट देती है। जिसकी वजह से भी छोटे-बडे़ बैनरों की फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां यूनिट अक्सर ही देखने मिल जात है।
Created On :   2 Nov 2017 12:02 PM IST