आखिर किस गलती पर कोच को आया गुस्सा कि कर दिया ये ,देखें video
डिजिटल डेस्क,भोपाल। खिलाड़ियों में अपने खेल के प्रति एक अलग ही जूनुन होता है। अक्सर एक शांत दिखने वाला व्यक्ति भी खेल के मैदान में आक्रामक नजर आता है। ऐसे में उसे अपनी और दूसरों की एक छोटी से भूल भी नागवार गुजरती है।
बच्चे की गलती पर खुद को नहीं रोक पाया कोच
ये वीडियो बच्चों के बीच हो रहे बास्केट बॉल मैच के दौरान का है, जहां एक कोच चलते गेम मे अपने प्लेयर को गलती से रोकने के लिए पहुंच जाता है। दरअसल काले कपड़े पहने बच्चों की टीम का कोच ग्राउंड के बाहर खड़ा होकर बच्चों को प्रोत्साहित कर रहा था, लेकिन तभी उसकी टीम का एक खिलाड़ी अपने ही बास्केट में गोल करने चल देता है जिससे कोच संयम खोकर ग्राउंड में पहुंच जाता है और उसे गोल करने से रोक देता है। हालांकि ये वीडियो कंहा का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ये कोच जरूर फेमस हो गया है।
वैसे एक गेम के तौर पर इस घटना को देखा जाए तो ये वाकई निंदनीय है और इस पर टीम को डिस्क्वालिफाई किया जा सकता है लेकिन एक कोच होने के नाते अपनी टीम को गलती करने से बचाने की कोशिश के चर्चे खूब हैं।
Created On :   20 Sept 2017 12:23 PM IST