जंगल में उतारा पूरा वेडिंग गाउन, इस महिला ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट किया 'तलाक'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोग शादी, बर्थ-डे के अलावा तरह-तरह के सेलिब्रेशन करते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि कोई महिला अपना तलाक सेलिब्रेट करे वह भी अपने कपड़े उतारकर। जी हां, केटलिन मैक्की नाम की इस महिला ने कुछ ऐसा ही किया।
एक लाख का वेडिंग गाउन
दरअसल, मैक्की ने अपने तलाक के बाद अपना वही वेडिंग गाउन पहना, जो शादी के समय उसने 1,500 डॉलर (लगभग एक लाख रुपए) में खरीदा था। इसके बाद वह पेट्रोल और कैंची लेकर जंगल की ओर गई। जंगल के अंदर आते ही एक नदी के पास उसने एक-एक करके अपना वेडिंग गाउन उतारना शुरू किया। और नदी में कूदकर पानी में खेलने लगी।
कैंची से काटा
वेस्टर्न कंट्रीज में दुल्हनें शादी के बाद खुशी जताने के लिए स्विमिंग पूल या समंदर में कूदती हैंए लेकिन तलाक लेने के बाद मैक्की ने उल्टा किया। वह पेट्रोल और कैंची लेकर नदी में कूद गई। कुछ देर पानी में खेलने के बाद उसने अपना पूरा गाउन कैची से काट डाला।
लगा दी आग
मैक्की की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। उसने अपनी चार साल की मैरिड लाइफ को खत्म किया था जिसके बाद वह बेहद खुश थी। उसने वेडिंग गाउन के टुकड़ों को नदी के किनारे इकट्ठा किया और आग लगा दी। उसने इस पल को वाइन पीकर इंजाॅय किया।
Created On :   20 Sept 2017 11:56 AM IST