मां ने छोटे से बच्चे पर ढाया कहर,वीडियो हुआ वायरल
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है। बच्चे पैदा होते ही घर को खुशी से भर देतें हैं। बच्चों को मां का सबसे ज्यादा दुलार मिलता है, मां अपने बच्चे को सारी परेशानियों से दूर रखकर खुश देखना चाहती है, लेकिन हर मां एक जैसी नहीं होती । कुछ औरतें मां बनने के बाद भी ममता की भावना नहीं जगा पाती जिसका नुकसान उस नन्हे बच्चे को भोगना पड़ता है।
अपने पैरों पर खड़ा हुआ ही था कि हो गया मां की क्रूरता का शिकार
ये छोटा बच्चा अभी दुनिया को ठीक से समझा भी नहीं था कि इसको उसकी मां ने घर के कामों में उलझा दिया और इसका बचपन इससे छीन लिया।
अगर आप ये सब सोच रहें हैं तो एक बार फिर से वीडियो पर नजर डाले
दरअसल बच्चों की प्रवृत्ति होती है आपको देख कर सीखने की । तो इस बच्चे ने भी अपने घर में यूं कपड़े धोते किसी को देखा होगा,जिसके चलते ये उस की नकल करने लगा और इतने छोटे बच्चे की इस प्यारी सी हरकत ने घर वालों को वीडियो बनाने पर मजबूर कर दिया। हाल फिलहाल ये वीडियो खूब देखा जा रहा है और लोग इस नन्हे से बच्चे की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
Created On :   1 Sept 2017 12:40 PM IST