डॉमीनोज ने होम डिलीवरी में भेजे जिंदा कीडे़, video देखकर सभी हैरान

Delhi man finds live bugs in Domino’s Pizza seasoning sachet
डॉमीनोज ने होम डिलीवरी में भेजे जिंदा कीडे़, video देखकर सभी हैरान
डॉमीनोज ने होम डिलीवरी में भेजे जिंदा कीडे़, video देखकर सभी हैरान

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली । बदलती दिनचर्या ने लोगों के खाने के टेस्ट को भी काफी प्रभावित  किया है, और आज कल लोग घर के खाने से ज्यादा बाहर का खाना पसंद करते हैं, जिनमें उनका फेवरेट है पिज्जा। और हो भी क्यों न  क्रंची बेस, चीज़ी लेयर और मनपसंद टॉपिंग को देखकर ही सबका मन ललचा जाए। और ऊपर से सीजनिंग तो इसकी जान है, लेकिन तब आप क्या करेगें जब आपके पिज्जा सीजनिंग में आपको कीड़े रेंगते नजर आएं। जी हां ऐसा ही एक वीडियो आज कल खूब वायरल हो रहा है जिसमें डॉमीनोज के सीजनिंग पैकेट में कीड़े रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये वाक्या दिल्ली का है। दरअसल राहुल अरोड़ा ने अपने घर पिज्जा मंगवाया था  जिसमें उन्होनें देखा कि सीजनिंग में ऑरेगानो जैसे ही दिखने वाले जिंदा कीड़े घूम रहे थे। तो राहुल ने इसका वीडियो अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया और लिखा कि "भारत में डॉमिनोज़ पिज्‍जा प्रेमियों सावधान! वेआपको खाने के लिए ये (कीड़े) दे रहे हैं।" 

इन कीड़ों को देखकर सभी अचंभित हो रहें हैं और डॉमीनोज की हर जगह निंदा की जा रही है। हालांकि इस पोस्ट के बाद डॉमीनोज की तरफ से माफी मांगकर जांच का आश्वासन दिया गया।
 

Created On :   17 Sept 2017 4:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story