बाहरी इलाकों से शहर में होनेवाली यातायात बैरीकेट्स लगाकर रोकने की मांग
डिजिटल डेस्क, रिसोड़. बाहर गांव से शहर में होनेवाली यातायात बैरीकेट लगाकर रोकने की मांग को लेकर पूर्व नगरसेवक फैय्याज़ अहेमद द्वारा थानेदार देवेंद्र सिंह ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपकर की गई । ज्ञापन में अवगत कराया गया कि रिसोड़ शहर में हिंदू स्मशान भूमि से लेकर वाशिम नाका तक मार्ग का काम शुरु होने से बाहर गांव से होनेवाली यातायात के कारण लोणार रोड, मेहकर रोड व मालेगांव रोड इन तीनों मार्गों से यातायात करनेवाले लोग अपना समय बचाने के लिए संत अमरदास बाबा मंदिर के सामने, मुल्ला गल्ली, आसन गल्ली मार्ग तथा शीतला माता मंदिर के सामने से यातायात कर रहे है । इस कारण दिनभर अनेक मर्तबा यातायात की समस्या होती है । हिंगोली मार्ग से होनेवाली यातायात निज़ामपूर होकर चांदणी चौक तथा अष्टभुजा देवी मार्ग से बुलढाणा जिले मंे हो रही है । सातारकर महाराज मंदिर के सामने बैरीकेट लगाकर इस ओर से आनेवाली यातायात रोकने, हिंगोली से होनेवाली यातायात निज़ामपुर मोड़ के पास रोकी जाए, जिससे स्थानीय नागरिकों को बाहरगांव से आनेवाली यातायात से छूटकारा मिले । इससे पूर्व अनेक सामाजिक संगठनों और पत्रकारों ने भी सूचना फलक लगाकर जनजागृति की थी लेकिन एक ओर मार्ग का काम शुुरु है तो दूसरी ओर लोग रोड मैप लगाकर सीधे पुराने गांव से यातायात कर रहे है । शीतला माता मंदिर से डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक व लोणी मोड़ जनता बाज़ार है । बाहर गांव की यातायात के कारण रिसोड के नागरिकों को बिलावजह परेशानी सहनी पड़ रही है । कोविड समयावधि मंे जिस प्रकार रिसोड़ पुलिस स्टेशन की ओर से बैरीकेट लगाकर शहर सीमा बंद की गई थी, ठीक उसी तरह मार्ग बंद कर रिसोड शहर के नागरिकांे को बाहर गांव से होनेवाली यातायात से छुटकारा दिलाने की मांग भी ज्ञापन में की गई । थानेदार को ज्ञापन सौंपते समय पूर्व नगरसेवक फैय्याज़ अहेमद के अलावा नगरसेवक अकबर बागवान, गणेश देगांवकर, सद्दाम शाह उपस्थित थे ।
Created On :   23 March 2023 6:32 PM IST