गजब ! इंसानी बालों से बनाई डिजाइनर ब्रा और स्कर्ट 

Designer bra and skirt made from human hair
गजब ! इंसानी बालों से बनाई डिजाइनर ब्रा और स्कर्ट 
गजब ! इंसानी बालों से बनाई डिजाइनर ब्रा और स्कर्ट 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस दुनिया में फैशन के हर दिन नए फंडे मार्केट में आते रहते हैं, लेकिन क्या कभी आपने ऐसी किसी महिला को देखा है, जिसने इंसान के बालों से बनाए गए डिजाइनर कपड़ों को पहन रखा है। आज हम आपको एक ऐसी खूबसूरत महिला के बारे में बताने जा रहे हैं। 

इस महिला का नाम सारा लुइस ब्रायन है जो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर लोगों से अपने बाल डोनेट करने की अपील कर रही थी, जिससे वह अपने कपड़े बना सकें। सारा को इसके लिए रिस्पांस भी मिला और लोगों ने अपने बाल डोनेट किए। 

लेडी गागा से प्रभावित

सारा ने इंसानी बालों से ब्रा और स्कर्ट भी बनाए। जिसके बाद उनका ये ड्रेस  इंटरनेट पर खूब छा गया। इस संबंध में सारा ने कहा, वह लेडी गागा के मीट वाले ड्रेस से काफी प्रभावित हुई थीं। जिसके बाद उन्हें ये आइडिया मिला और इंसानी बालों से खूबसूरत ड्रेस बना डाला। 

बेटे के कमरे में करती थीं एकत्रित 

ये ख्याल आने के बाद सारा ने पहले बाल इकट्ठा करना शुरू किए जिसके बाद ड्रेस बनाना शुरू किया। इस काम में सारा को करीब 6 माह का समय लगा। इस ड्रेस की कीमत करोड़ों में बताई गई है। सारा ये बाल अपने बेटे के कमरे में एकत्रित करती थीं। 

Created On :   2 Sept 2017 10:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story