अनोखा रेस्त्रां, ब्रा साइज के आधार पर महिलाओं को विशेष छूट
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अजग-गजब दुनिया की सैर में अब ये एक और कारनाम सुन लीजिए। चीन के एक रेस्त्रां में विज्ञापन निकाला गया है, जिसके अनुसार महिलाओं को ढेर सारे आॅफर दिए गए हैं, लेकिन उनके ब्रा के कप के साइज के आधार पर। जिसका जितना बड़ा साइज उतने ज्यादा आॅफर...
इंटरनेशनल मीडिया में भी सुर्खियां बटोरीं
रेस्तरा के विज्ञापन में महिलाओं का एक कार्टून बनाया गया है जिसके नीचे लिखा है The whole city is looking for BREASTS। इस विज्ञापन के आने के बाद अचानक ही ट्रेंडी चिंराट नामक ये रेस्त्रां प्रकाश में आ गया। पूरे शहर में इसकी चर्चाएं हुईं साथ ही इंटरनेशनल मीडिया में भी इसने सुर्खियां बटोर लीं।
विराेध के बाद हटाया
विज्ञापन के अनुसार किसी महिला को भोजन पर 5% छूट मलेगी या या 65% यह उसके ब्रा के आकार पर निर्भर करता है। बाद में इसकी विज्ञापन और रेस्त्रां को खासी आलोचना का शिकार होना पड़ा। विरोध के बाद इसे रेस्त्रां संचालकों को हटाना पड़ा।
Created On :   15 Aug 2017 10:49 AM IST