गजब ! 8 हजार मच्छर प्रतिदिन मारता है ये शख्स

diy technique to kill 8 thousand mosquitoes everyday
गजब ! 8 हजार मच्छर प्रतिदिन मारता है ये शख्स
गजब ! 8 हजार मच्छर प्रतिदिन मारता है ये शख्स

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली । ओएमजी! लोगों को क्या-क्या सूझ जाता है, ये वीडियो देखकर निश्चित ही आप यही सोचेंगे, लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जिसने मच्छर मारने के लिए एक अजीब ही तरीका इख्तियार किया। इस तरीके से वह प्रतिदिन करीब 8 हजार मच्छर प्रतिदिन मार देता है...

साइंटिस्ट्स के अनुसार मच्छर ओ पाॅजिटिव ब्लड ग्रुप की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। वहीं जो मच्छर हमें काटते हैं वे मादा मच्छर होते हैं। मेल मच्छरों के डंक में स्किन को भेदकर खून चूसने की क्षमता नहीं होती। ये अपने पोषण के लिए नरम हरे पत्तों से निकले रस का सहारा लेते हैं। आमतौर पर इन दोनों की पहचान भी इसी से होती हैं।  

मच्छर कार्बन डाईऑक्साइड के प्रति आकर्षित
वहीं शाम के वक्त पौधों से भी कार्बन डाईऑक्साइड निकलता है। जिससे मच्छर कार्बन डाईऑक्साइड के प्रति आकर्षित होते हैं। इसलिए शाम होते ही पेड़-पौधों के पास मच्छरों का अंबार लग जाता है।

बैठा दिया डाॅग
इसी बात का फायदा उठाते हुए इस शख्स ने गार्डन एरिया में अपने कुत्ते को बैठाया ताकि जानवर और पौधे से ढेर सारी गैस निकले जिससे मच्छर यहां आकर्षित हो सकें। 

मैग्नेट भी लगाया 
उसने जिस पिंजरे में कुत्ते को बैठाया वहां एक पंखा रखा। जिससे मच्छरों के अलावा कोई और कीड़ा या पत्ता न फंस सके। इसके लिए उसने ऊपर एक जाली लगाई। इसको पंखे पर टिकाने के लिए ऊपर एक मैग्नेट भी रखा। 

शराब या स्प्रे
जैसे ही मच्छर इस इलाके में आते थे पंखे की तेज हवा के कारण उससे लगी जाली में फंस जाते हैं। उनके फंसते ही वह शराब या मच्छर मारने वाली दवा स्प्रे कर देता है, जिससे उनकी मौत हो जाती है। इस तरह वह प्रतिदिन करीब 8 हजार मच्छरों को मार देता है। 

Created On :   11 Aug 2017 8:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story