बॉडी में लगाते ही जलने लगता है टेस्टर, इस व्यक्ति पर 440 वोल्ट का करंट भी बेअसर
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरनगर। क्या आपने कभी ऐसे व्यक्ति के बारे में सुना है, जिसे करंट नहीं लगता। जी हां, 440 वोल्ट का करंट जिसके स्पर्श में अगर कोई व्यक्ति आ जाए तो उसका बचना मुश्किल है, लेकिन ये व्यक्ति उसे बड़ी ही आसानी से पकड़ लेता है। आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है।
इलेक्ट्रिक मैन पड़ गया नाम
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के 42 वर्षीय नरेश कुमार पर 440 वोल्ट तक का के करंट का कोई असर नहीं करता और उसकी इसी खूबी की वजह से लोग उसे इलेक्ट्रिक मैन कहते हैं। यह शख्स नंगे पैर, बिना किसी सुरक्षा उपकरण के साथ बिजली के नंगे तार पकड़ और जोड़ लेता है। इतना ही नहीं, यह चलते हुए हीटर के एलिमेंट को भी जोड़ देता है। इसे ना तो बिजली का झटका लगता है और ना ही इस पर 440 वोल्ट की लाइट का कोई असर होता है।
ऐसे हुआ चमत्कार
नरेश कुमार अपने हैरतअंगेज पाॅवर की वजह से चर्चाओं में हैं। ये पोस्टमार्टम हाउस पर आने वाली डेडबॉडी की चीरफाड़ में डॉक्टर की मदद करते हैं। इनका कहना है कि कुछ साल पहले जब वह मेरठ के चीलघर पर तैनात था तो 11 हजार केवी की लाइन से एक युवक की मौत हो गई थी। उसकी डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए आई थी। नरेश, डॉक्टर के साथ लाश की चीरफाड़ कर रहा था तभी उसे जोर का झटका लगा और वह डेडबॉडी से दूर जा गिरा। ये परिवर्तन उसी वक्त से देखने मिल रहा है।
जलने लगती है टेस्टर की लाइट
शुरू में इस बात पर किसी को यकीन नहीं हुआ, लेकिन धीरे-धीरे अब सभी नरेश की इस खूबी को जानने लगे हैं। आपको एक बात और यहां जानकर हैरानी होगी, नरेश द्वारा बिजली छूने पर नरेश के किसी भी हिस्से पर आप टेस्टर लगाकर टेस्टर की लाइट को जलता हुआ देख सकते हैं।
Created On :   31 Aug 2017 12:35 PM IST