बाबा रामदेव को देखकर अचानक क्या करने लगा ये बच्चा, देखें Video
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बाबा रामदेव का नाम कौन नहीं जानता ,बाबा ने जहां लोगों को योग सिखाकर ख्याति प्राप्त की तो वहीं उनका पंतजलि संस्थान आयुर्वेद में अलग नाम कमा रहा है। बाबा रामदेव का नाम आजकल बातों -बातों में ही हर किसी की जुबान पर आ जाता है जैसे अगर तुम ये योगासन कर रहे हो तो एकदम रामदेव की तरह, ये प्राणायाम किया तो एकदम रामदेव की तरह। लेकिन कोई छोटा बच्चा उनसे इतना प्रभावित होगा ये कोई नहीं जानता था।
गोल-मोल बच्चे ने दी कैटरीना को मात
इस बच्चे के बैली मूव्स देखकर कोई भी कहेगा ये सिर्फ रामदेव को फॉलो नहीं कर रहा बल्कि इसने तो कैटरीना को भी बैली डांस में फेल भी दिया है। आपको यकीन न हो तो खुद ही देखिए कैसे वो अपनी कमर हिला कर सारी बॉलीवुड सेलेब्स को टक्कर दे रहा है और कैट अगर ये देखें तो वो भी ‘माशाअल्लाह-माशाअल्लाह’ कहने से खुद को नहीं रोक पाएगीं।
विदेशी बच्चे का ब्रेक डांस
देखने से ये वीडियो भारत के बाहर का लग रहा है जिसमें ये बच्चा विदेशी ब्रेक डांस कर रहा है लेकिन उसके ये फनी स्टेप सभी को लुभा रहे हैं।
Created On :   2 Sept 2017 8:30 AM IST