प्यार में पागल प्रेमिका ने पिता की 19 अरब की संपत्ति को मारी ठोकर, थामा प्रेमी का हाथ
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्यार किस हद तक जा सकता है इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। कोई मकबरा बना जाता हैं, कोई मर जाता है,कोई मार देता है। लेकिन कभी सुना है कि प्यार के लिए कोई अपने पिता की अरबों की संपत्ति ठुकरा सकता हैं। शायद आप यकीन ना करें लेकिन ये सच हैं। एक मलेशियाई लड़की ने अपने प्रेमी के लिए पिता की 19 अरबों रुपए की संपत्ति को ठोकर मार दी। सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ये सच है। कोई भी उस लड़की को पागल कहेगा लेकिन जनाब ये मोहब्बत है जो कुछ भी करवा सकती है।
दरअसल ये प्रेमकहानी मलेशिया के एक बिजनेसमैन खू के पेंग की बेटी एंजेलिन फ्रांसिस खू की है। उसने अपने प्रेमी को पाने के लिए पिता की करीब 19 अरब रुपए की संपत्ति से किनारा कर लिया।
2008 में के पेंग की बेटी एंजेलिन फ्रांसिस खू को को एक लड़के जेदीदाह फ्रांसिस से प्यार हो गया था। जेदीदाह पेशे से एक डेटा साइंटिस्ट है। लेकिन बेटी एंजेलिन का ये प्यार उसके पिता खू के पेंग को पसंद नहीं था।
पैसों से ज्यादा प्यार को दी अहमियत
हाल ही में डेली मेल को दिए गए इंटरव्यू में एंजेलिन ने बताया कि लड़की का शादी करने का मतलब पिता से संबंध तोड़ना होता है और मैं इसके लिए तैयारी थी। मैं पिता की 19 अरब रुपए की संपत्ति त्यागने को तैयार थी।
एंजेलिन ने ये भी कहा कि "मेरा यकीन था कि मेरे पिता का फैसला गलत था, इसीलिए मैंने अपने फैसले को सही माना। आपके पास खूब पैसा हो सकता है, ये किसी वरदान से कम नहीं क्योंकि इससे आप काफी कुछ कर सकते हैं। लेकिन ये आपको काबू में रखता है। पैसा नेगेटिव कैरेक्टर को उभारता है और इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन सच तो ये है कि मेरे लिए इससे पार पाना काफी आसान था। मैंने इसके बारे में एक बार भी नहीं सोचा। वहीं, एंजेलिन के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कई तरह की प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उसके फैसले का समर्थन किया तो कई ने उसकी आलोचना भी की। हालांकि ज्यादातर लोगों ने उनका समर्थन किया।
कौन है खू के पेंग
खू के पेंग मलेशिया के एक बड़े बिजनेस मैन हैं। उनकी ब्रिटिश लाइफस्टाइल एंड डिजाइन ब्रांड लॉरा ऐशले (Laura Ashley) और लग्जरी होटलों कॉर्प्स ग्रुप (Corus group) में बड़ी हिस्सेदारी है। अमेरिका की मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने भी उनकी कुल संपत्ति 19 अरब रुपए आंकी थी।
Created On :   5 Aug 2017 12:42 PM IST