हर महिला को लंबे घने बाल बहुत ही पसंद होते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अपर्णा लवकुमार ने कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनवाने के लिए अपने लंबे और घने बार दान कर दिए। इसपर अपर्णा का कहना है कि मैंने जो किया उसमें तारीफ करने जैसी कोई बात नहीं, सिर पर बाल दो साल बाद फिर आ जाएंगे।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- Female police officer donated her long hair for cancer victims
दैनिक भास्कर हिंदी: कैंसर पीड़ितों के लिए महिला पुलिस अधिकारी ने दान किए अपने घुटने तक लंबे बाल
डिजिटल डेस्क। आज के दौर में हर कोई दूसरों से पहले खुद के बारे में सोचता है, क्योंकि किसी को फुर्सत ही कहां है जो दूसरे के बारे में सोचे, लेकिन आज हम आपको केरल के त्रिशूर जिले की सीनियर पुलिस अधिकारी 46 साल की अपर्णा लवकुमार के बारे में बता रहे हैं जिन्होनें कैंसर पीडितों के लिए अपने घुटने तक लंबे बाल सिर मुंडवा कर दान कर दिए। इसके लिए अपर्णा की चारों तरफ काफी सराहना की जा रही है।


दो बच्चों की मां अपर्णा, त्रिशूर के महिला पुलिस स्टेशन में काम करती है। जागरुकता अभियान के दौरान एक 5वीं में पढ़ रहे एक कैंसर मरीज से मिलने के बाद अपर्णा ने ये निर्णय लिया।

खबरों के मुताबिक केरल में यूनिफॉर्म को लेकर कुछ नियम है। जिसमें आप दाढ़ी नहीं बढ़ा सकते, सिर नहीं मुंडवा सकते, जब तक कोई ठोस कारण न हो लेकिन अपर्णा की वजह काफी पॉजिटिव थी, जिसके लिए उन्हें सिर मुंडवाने की परमिशन दे दी गई। इसके पहले 2008 में प्राइवेट अस्पताल से एक मृत शरीर को रिलीज करवाने के लिए अपर्णा ने अपने सोने के कंगन दे दिए थे, क्योंकि मृतक के परिवार वालों के पास पैसे नहीं थे।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अजब-गजब: ऐसा गांव जहां चलते-चलते अचानक लग जाती है लोगों की नींद
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर की अजब-गजब लाट साहब होली
दैनिक भास्कर हिंदी: 110 साल पुराने पेड़ पर बनाई अनोखी लिटिल फ्री लाइब्रेरी
दैनिक भास्कर हिंदी: अब आया Whats App, पर शादी का जमाना
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र का शेतफल गांव, जहां हर घर में पाले जाते हैं जहरीले सांप