दैनिक भास्कर हिंदी: कैंसर पीड़ितों के लिए महिला पुलिस अधिकारी ने दान किए अपने घुटने तक लंबे बाल

September 28th, 2019

डिजिटल डेस्क। आज के दौर में हर कोई दूसरों से पहले खुद के बारे में सोचता है, क्योंकि किसी को फुर्सत ही कहां है जो दूसरे के बारे में सोचे, लेकिन आज हम आपको केरल के त्रिशूर जिले की सीनियर पुलिस अधिकारी 46 साल की अपर्णा लवकुमार के बारे में बता रहे हैं जिन्होनें कैंसर पीडितों के लिए अपने घुटने तक लंबे बाल सिर मुंडवा कर दान कर दिए। इसके लिए अपर्णा की चारों तरफ काफी सराहना की जा रही है।