बॉयफ्रेंड को बचाने लड़की ने उतारी ड्राइवर की पेंट, VIDEO वायरल
By - Bhaskar Hindi |18 Aug 2017 6:26 PM IST
बॉयफ्रेंड को बचाने लड़की ने उतारी ड्राइवर की पेंट, VIDEO वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सफर करते कपल और बस ड्राइवर का झगड़ा हो गया। बात बढ़ी और मारपीट तक पहुंच गई, पहले हट्टा-कट्टा ड्राइवर कपल पर हावी हो गया और लड़के को जमकर धुन दिया। मारपीट के दौरान अच्छी-खासी हाथापाई हुई, लेकिन इसी बीच लड़के की गर्लफ्रेंड ने पूरा मामला ही पलट दिया। जिसके बाद लोगों को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा...
शुरू कर दिया मारना
दरअसल, लड़की ने ड्राइवर का पेंट उतार दिया। लड़की के पेंट खींचते ही ड्राइवर का ध्यान भटक गया इतने में लड़का-लड़की दोनों ने मिलकर उसे मारना शुरू कर दिया। दोनों ने मिलकर जमकर लात घूंसे बरसाए।मामला स्पेन का बताया जा रहा है।
बीच में आए राहगीर
बात बढ़ती देख राहगीरों को बीच में आना पड़ा जिसके बाद ड्राइवर को छुड़ाया जा सका। पूरे नजारे का वीडियो वायरल हो गया है।
Created On :   17 Aug 2017 8:25 AM IST
Next Story