पंचायत प्रत्याशी ने किया वादा- कोहली करेंगे प्रचार, लेकिन ले आया हमशक्ल
डिजिटल डेस्क, पुणे। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं, जिससे वो ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को लुभा सकें और भारी मतों से जीत हासिल कर सकें। ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में। जहां एक ग्राम पंचायत उम्मीदवार ने जनता से वादा किया कि वो रैली में चीफ गेस्ट के तौर पर विराट कोहली को उतारेगा, लेकिन बाद में ऐसा हुआ जिसे देखकर विराट के फैंस का दिल टूट गया। हकीकत जानकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
So this actually happened. They put up an election rally ad saying Virat Kohli is going to campaign for us and they actually fooled public by bringing a lookalike of Virat Kohli pic.twitter.com/Xl9GvAVi2W
— Alexis Rooney (@TheChaoticNinja) May 25, 2018
दरअसल शिरुर के रामालिंगा ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच पद के उम्मीदवार विट्ठल गणपत घावटे ने वोटर्स को अपनी ओर खींचने के लिए जनता से वादा किया कि चुनाव प्रचार के लिए वो इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लाएंगे। कोहली उनके कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगे। उम्मीदवार ने इस घोषणा का एक पोस्टर भी लगाया जिसमें बताया गया कि 25 मई को होने वाली रैली में विराट कोहली हिस्सा लेंगे। बड़े पोस्टर पर कोहली की तस्वीर के साथ ही उम्मीदवार घावटे की तस्वीर भी लगा दी गई। इस ऐलान के बाद दोनों की तस्वीर वाले पोस्टर पूरे राज्य में लगा दिए गए।
Garibon ka Virat Kohli... pic.twitter.com/3VPX5YZKZD
— Hunter (@Hippiezippie) May 26, 2018
कोहली के फैंस बेसब्री से उस वक्त का इंतजार कर रहे थे जब वो विराट कोहली को पास से देख सकेंगे, लेकिन लोगों के हाथ सिर्फ निराशा हाथ लगी जब आयोजकों ने विराट कोहली की जगह उनके ही एक हमशक्ल को बुला लिया। उम्मीदवार घावटे के लिए कोहली के "हमशक्ल" ने ही चुनाव प्रचार किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि विराट कोहली को बुलाया ही नहीं गया था। न ही उन्हें इस बारे में कोई जानकारी दी गई थी। इस पूरी घटना के बारे में ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर की। उन्होंने लिखा है- चुनावी रैली में विज्ञापन दिया गया कि विराट कोहली हमारे लिए प्रचार करने आ रहे हैं, लेकिन असलियत में उन्होंने लोगों को बेवकूफ बनाते हुए कोहली के हमशक्ल को बुला लिया।
Tears
— Sreejit (@ThisHungryPanda) May 25, 2018
I"m dead laughing
— Amzer (@theMUFCfan) May 26, 2018
हालांकि जैसे ही ये बात सोशल मीडिया पर शेयर हुई लोगों ने इसका मजाक बनाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने ये बात भी कही कि लोगों के वोट पाने के लिए ये किया गया।
Lmfaoooo i cant stop laughing.Incredible India indeed
— ShutUp,You"re Haram! (@HandleWidCare_) May 26, 2018
I can"t stop laughing . No ones tagged @imVkohli yet ?
— See Ma (@iGeekyChic) May 26, 2018
कई यूजर्स ने ये भी कहा कि वो अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।
Created On :   29 May 2018 8:14 AM IST