पंचायत प्रत्याशी ने किया वादा- कोहली करेंगे प्रचार, लेकिन ले आया हमशक्ल

Gram Panchayat candidate promised to bring Virat Kohli but brought his lookalike
पंचायत प्रत्याशी ने किया वादा- कोहली करेंगे प्रचार, लेकिन ले आया हमशक्ल
पंचायत प्रत्याशी ने किया वादा- कोहली करेंगे प्रचार, लेकिन ले आया हमशक्ल

डिजिटल डेस्क, पुणे। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं, जिससे वो ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को लुभा सकें और भारी मतों से जीत हासिल कर सकें। ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में। जहां एक ग्राम पंचायत उम्मीदवार ने जनता से वादा किया कि वो रैली में चीफ गेस्ट के तौर पर विराट कोहली को उतारेगा, लेकिन बाद में ऐसा हुआ जिसे देखकर विराट के फैंस का दिल टूट गया। हकीकत जानकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

 

 

दरअसल शिरुर के रामालिंगा ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच पद के उम्मीदवार विट्ठल गणपत घावटे ने वोटर्स को अपनी ओर खींचने के लिए जनता से वादा किया कि चुनाव प्रचार के लिए वो इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लाएंगे। कोहली उनके कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगे। उम्मीदवार ने इस घोषणा का एक पोस्टर भी लगाया जिसमें बताया गया कि 25 मई को होने वाली रैली में विराट कोहली हिस्सा लेंगे। बड़े पोस्टर पर कोहली की तस्वीर के साथ ही उम्मीदवार घावटे की तस्वीर भी लगा दी गई। इस ऐलान के बाद दोनों की तस्वीर वाले पोस्टर पूरे राज्य में लगा दिए गए।

 


कोहली के फैंस बेसब्री से उस वक्त का इंतजार कर रहे थे जब वो विराट कोहली को पास से देख सकेंगे, लेकिन लोगों के हाथ सिर्फ निराशा हाथ लगी जब आयोजकों ने विराट कोहली की जगह उनके ही एक हमशक्ल को बुला लिया। उम्मीदवार घावटे के लिए कोहली के "हमशक्ल" ने ही चुनाव प्रचार किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 

 

 

ऐसा कहा जा रहा है कि विराट कोहली को बुलाया ही नहीं गया था। न ही उन्हें इस बारे में कोई जानकारी दी गई थी। इस पूरी घटना के बारे में ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर की। उन्होंने लिखा है- चुनावी रैली में विज्ञापन दिया गया कि विराट कोहली हमारे लिए प्रचार करने आ रहे हैं, लेकिन असलियत में उन्होंने लोगों को बेवकूफ बनाते हुए कोहली के हमशक्ल को बुला लिया।

 

 

 

हालांकि जैसे ही ये बात सोशल मीडिया पर शेयर हुई लोगों ने इसका मजाक बनाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने ये बात भी कही कि लोगों के वोट पाने के लिए ये किया गया। 

 

 

 

 

 

कई यूजर्स ने ये भी कहा कि वो अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। 
 

Created On :   29 May 2018 8:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story