जब रेलवे ट्रैक पर लेट गया एक शख्स, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। ‘सुसाइड’ कायरता की निशानी है। अक्सर लोग छोटी छोटी परेशानियों से इतना सहम जाते हैं कि अपनी जिंदगी तक खत्म करने की ठान लेते हैं। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने से लग रहा है। एक व्यक्ति अपनी जीवनलीला को खत्म करने के लिए रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट जाता है तभी ट्रेन हॉर्न बजाकर आने का सिग्नल देती है।
वीडियो में हुई साइकल की शानदार एंट्री
व्यक्ति ट्रेन का इंतजार कर रहा होता है लेकिन तभी एक साइकल आकर उसके ऊपर से निकल जाती है। दरअसल ये मजाक में बनाया वीडियो है जिसको शानदार तरीके से फिल्माया है ,ट्रेन की आवाज सुनने से लगता है कि अब ये अपनी व्यक्ति अपनी जान खो बैठेगा, लेकिन अचानक साइकल के आने के बाद कहानी ट्विस्ट ले लेती है और ट्रेन की बजाए साइकल उस आदमी के ऊपर से उतर जाती है। ये वीडियो बनाने वाले funny वीडियो बनाने के साथ संदेश दे रहे हैं कि सुसाइड कोई बहादुरी का काम नहीं है।
Created On :   28 Aug 2017 12:58 PM IST