बिना हाथों के पैर से चावल खा रहा बच्चा, आपको भी इमोशनल कर देगा ये वीडियो
डिजिटल डेस्क,भोपाल। विविधताओं से भरे भारत में बहुत से दृश्य ऐसे देखने को मिल जाते हैं जो आपको अंदर तक झकझोर कर रख देते हैं। ये वीडियो उन्ही दृश्यों की एक जीती जागती तस्वीर पेश कर रहा है। देश के काफी सारे राज्यों में हाथ से खाना खाया जाता है वहां चम्मच के इस्तेमाल को सही नहीं समझा जाता, लेकिन अगर किसी के हाथ ही न हो तो जो तस्वीर आपके दिमाग में बनती है वो वाकई झकझोरने वाली होती है।
बिना हाथ के जिंदादिली से जीता बच्चा
इस वीडियो में ये बच्चा जमीन पर बैठा है और उसके साथ उसके बाकी साथी भी जमीन पर बैठे हैं, सभी के सामने जमीन पर प्लेट में खाना रखा है। ये मंजर देख कर लगता है मानों भगवान हैं ही नहीं, लेकिन जब वो बच्चा खाना शुरु करता तो भगवान से हुए सभी शिकवे पल भर में ही दूर हो जाते हैं, और अचानक उसके अजूबों की एक लिस्ट दिमाग में ट्रोल होनी शुरू हो जाती है। इस वीडियो को बनाने वाले हैरान हैं और हो भी क्यों न। ये बच्चा बिना चम्मच के इस्तेमाल के अपने पैर के अंगूठे और उंगलियों के सहारे खाने लगता है, फिर लोग उससे अचंभित होकर पूछते हैं कि पानी कैसे पीते हो तो वो बच्चा अपने पैर से ही सबको पानी पीकर सबको अपना कायल बना लेता है।
Created On :   19 Sept 2017 1:31 PM IST