इस देश में अपनी मर्जी से नहीं रख सकते बच्चों के नाम, जानें ऐसे ही 5 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

highest suicidal citie amazing facts about hungary
इस देश में अपनी मर्जी से नहीं रख सकते बच्चों के नाम, जानें ऐसे ही 5 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
इस देश में अपनी मर्जी से नहीं रख सकते बच्चों के नाम, जानें ऐसे ही 5 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दुनिया के 30 सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस में एक "हंगरी" यूरोप का एक छोटा ओर बेहद ही खूबसूरत देश है। लेकिन ये अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। कहा जाता है कि इस देश में लोग अपने बच्चों का नाम अपनी मर्जी से नहीं रख सकते। यहां की सरकार समय-समय पर एक नेम लिस्ट पेश करती है, जिसमें से ही यहां के लोग अपने बच्चों के लिए नाम सिलेक्ट करते हैं। इस देश में कई ऐसी रोचक बातें है, जो इसे बाकी देशों से अलग बनाती है। आज हम आपको हंगरी के बारे में कुछ ऐसी ही रोचक बातें बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। 

1. हंगरी में पैदा होने वाले बच्चों के नाम उनके माता-पिता नहीं बल्कि सरकार तय करती है। सरकार की तरफ से नामों की लिस्ट निकलती है, उसी में से नाम सिलेक्ट करना पड़ता है। इसके अलावा यहां के लोग एक-दूसरे को नाम की बजाय उनके सरनेम से पुकारते हैं। 

2. हंगरी दुनिया का एकमात्र देश है, जहां पर सबसे बड़ा नोट निकाला गया, जिसमें 1 के बाद 18 ज़ीरो लिखे जाते थे। इसके साथ ही इसका नाम भी उन देशों में है, जहां 1896 में ही मेट्रो की शुरुआत हो गई थी। 

3. इस देश में सबसे ज्यादा आत्महत्या भी की जाती है। माना जाता है कि यहां के लोग ज्यादातर उदास ही रहते हैं, जिस कारण यहां पर सबसे ज्यादा आत्महत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। यहां पर सबसे ज्यादा आत्महत्या कैंसर की बीमारी की वजह से की जाती है। 

4. हंगरी के लोगों की पर केपिटा इनकम बहुत ज्यादा है, इस कारण यहां के लोगों का रहन-सहन बहुत अच्छा माना जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां की करेंसी हंगरियन फोरिंट भारत के मुकाबले कमजोर है। भारत का एक रुपया मतलब 4 हंगरियन फोरिंट। 

5. इस देश की संसद की बिल्डिंग बहुत बड़ी है और ये दुनिया का तीसरी सबसे बड़ी पार्लियामेंट बिल्डिंग है। इसके साथ ही इस देश में सबसे ज्यादा इसाई धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं, और यहां पर दूसरे धर्म के लोग न के बराबर हैं। 

ररारामजके ननेउस

Created On :   29 July 2017 4:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story