रेड सिग्नल खुलने का इंतजार करती ये महिला नहीं जानती थी कि हो जाएगा कुछ ऐसा, देखें video

horrible accident caught in camera, watch video
 रेड सिग्नल खुलने का इंतजार करती ये महिला नहीं जानती थी कि हो जाएगा कुछ ऐसा, देखें video
 रेड सिग्नल खुलने का इंतजार करती ये महिला नहीं जानती थी कि हो जाएगा कुछ ऐसा, देखें video

डिजिटल डेस्क,चंडीगढ। मौत को आज तक कौन टाल पाया हैं, कहतें हैं जन्म से ही सबका समय निश्चित होता है। फिर चाहे कोई घर हो या बाहर जब मौत आनी होती है तो आ ही जाती है। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी है। रेड सिग्नल खुलने का इंतजार करती ये महिला नहीं जानती थी कि वो अब कभी लाइफ में ग्रीन सिग्नल ही नहीं देख पाएगी।

दरअसल ये वीडियो चंडीगढ़ के सेक्टर 17 का है जंहा तेजी से आ रही एक कार अचानक अपना नियंत्रण खोकर रेड लाइट पर साइकल लेकर जा रही एक महिला को भयानक टक्कर मारती है। टक्कर इतनी भयानक थी कि साईकिल और महिला कहीं दूर जाकर गिरी। ये वीडियो इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है और जो भी ये देखता है महिला की सलामती की दुआ करता है। इस वीडियो को यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं।

Created On :   28 Aug 2017 10:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story