Video: देखिए कि फल-सब्जी वाले आपको कैसे बनाते हैं 'बेवकूफ'
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आप मार्केट में जब सब्जी और फल लेने जाते हैं तो आपको यही लगता होगा कि आपने ताजी सब्जियां और फल खरीदे हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अमूमन आपको ताजी सब्जियों और फल के नाम पर बेवकूफ बनाया जाता है ?
आप सबसे ज्यादा खुश इस बात से होते होंगे कि आपने आज कम पैसों में ज्यादा सब्जी खरीद ली और दुकानवाले को आपने बेवकूफ बना दिया। लेकिन हम अगर आपको कहें कि 'बेवकूफ' दुकानवाला नहीं आप बने हैं, तो आप क्या कहेंगे?
जाहिर है आप इस बात को मानेंगे ही नहीं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे फल-सब्जी बेचने वाले ये दुकानदार ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। वीडियो देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि आप फल-सब्जी तो अपने हाथ से देते थे़ फिर भी 'बेवकूफ' कैसे बन गए? इसलिए आज हम आपको ये वीडियो को दिखाने जा रहे हैं, ताकि आप इसे देखने के बाद 'बेवकूफ' बनने से बच सकें।
Created On :   27 July 2017 3:50 PM IST