अगर ट्रैवल करने का है शौक तो ये जॉब्स हैं आपके लिए बेस्ट 

if you have travelling  passion,then these jobs are best for you
अगर ट्रैवल करने का है शौक तो ये जॉब्स हैं आपके लिए बेस्ट 
अगर ट्रैवल करने का है शौक तो ये जॉब्स हैं आपके लिए बेस्ट 

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसे अपनी लाइफ को एन्जॉय करने का शौक ना हो, लेकिन कई लोग अपने सपनों को या तो पैसों की वजह से पूरा नहीं कर पाते या कुछ अहम जिम्मेदारियों की वजह से उनका सपना, सपना ही रह जाता है। अगर आप ज्यादा पैसे खर्च किए बिना ही अपने सपनों को एक नई उड़ान देना चाहते हैं तो इन तरीको से आप अपने पैशन को पूरा कर सकते हैं। 

 

Related image

 

फैशन डिजाइनिंग

ज्यादातर लोगों को ये लगता है कि फैशन डिजाइनिंग सिर्फ कैंची, कपड़ा या स्टाइल तक सीमित है, लेकिन देखा जाए तो ये फील्ड आपको पूरा वर्ल्ड ट्रैवल करा सकती है। दरअसल कई फैशन शोज या फोटो शूट्स की वजह से फैशन डिजाइनर्स को कई जगहों पर ट्रैवल करना पड़ता है। इस वजह से आपको दुनिया की कई खूबसूरत जगहों पर जाने का मौका मिलता है।

 

Image result for tourist guide

 

ट्रैवल गाइड

दूर से देखने में ये प्रोफेशन जितना आसान लगता है असल में ये उससे कई ज्यादा चैलेंजिग है। जी हां, एक ट्रैवल गाइड को किसी भी जगह का अच्छी तरह परीक्षण करना होता है, ताकि वो लोगों को अच्छी तरह गाइड कर सकें। मगर इसमें घबराने की कोई बात नहीं है जिस किसी को भी रोमांचक लाइफ का शौक है उनके लिए ये प्रोफेशन बेस्ट है।

 

Related image

फोटोग्राफी

इस शब्द से ही पता चलता है कि खूबसूरत फोटो  खींचने के लिए आपको कितनी सुंदर जगहों का भ्रमण करना होगा। अगर आप इस प्रोफेशन में अपनी पकड़ बना लेते हैं तो आपके पासपोर्ट बुक को पूरा भरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

 

Image result for translator teacher

ट्रॉन्सलेशन

अगर आपकी भाषाओं पर अच्छी खासी पकड़ है तो आपको एक ट्रेवल गाइड बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। आपको सिर्फ तीन से चार भाषाओ पर कमांड बनानी है और इसके बाद आप दुनिया घूमने के लिए तैयार हो जाएंगे।

 

Related image

ब्लॉगिंग

अगर आप ट्रेवल ब्लॉगर है या फूड ब्लॉगर है या फिर कोई फैशन ब्लॉगर है तो आपको इन फील्ड्स में ट्रैवलिंग तो जरूर करनी पड़ेगी। आपकी मन पसंद जगह पर जाकर आप नई चीजें एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

  
 

Created On :   28 May 2018 12:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story