अगर ट्रैवल करने का है शौक तो ये जॉब्स हैं आपके लिए बेस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसे अपनी लाइफ को एन्जॉय करने का शौक ना हो, लेकिन कई लोग अपने सपनों को या तो पैसों की वजह से पूरा नहीं कर पाते या कुछ अहम जिम्मेदारियों की वजह से उनका सपना, सपना ही रह जाता है। अगर आप ज्यादा पैसे खर्च किए बिना ही अपने सपनों को एक नई उड़ान देना चाहते हैं तो इन तरीको से आप अपने पैशन को पूरा कर सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग
ज्यादातर लोगों को ये लगता है कि फैशन डिजाइनिंग सिर्फ कैंची, कपड़ा या स्टाइल तक सीमित है, लेकिन देखा जाए तो ये फील्ड आपको पूरा वर्ल्ड ट्रैवल करा सकती है। दरअसल कई फैशन शोज या फोटो शूट्स की वजह से फैशन डिजाइनर्स को कई जगहों पर ट्रैवल करना पड़ता है। इस वजह से आपको दुनिया की कई खूबसूरत जगहों पर जाने का मौका मिलता है।
ट्रैवल गाइड
दूर से देखने में ये प्रोफेशन जितना आसान लगता है असल में ये उससे कई ज्यादा चैलेंजिग है। जी हां, एक ट्रैवल गाइड को किसी भी जगह का अच्छी तरह परीक्षण करना होता है, ताकि वो लोगों को अच्छी तरह गाइड कर सकें। मगर इसमें घबराने की कोई बात नहीं है जिस किसी को भी रोमांचक लाइफ का शौक है उनके लिए ये प्रोफेशन बेस्ट है।
फोटोग्राफी
इस शब्द से ही पता चलता है कि खूबसूरत फोटो खींचने के लिए आपको कितनी सुंदर जगहों का भ्रमण करना होगा। अगर आप इस प्रोफेशन में अपनी पकड़ बना लेते हैं तो आपके पासपोर्ट बुक को पूरा भरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
ट्रॉन्सलेशन
अगर आपकी भाषाओं पर अच्छी खासी पकड़ है तो आपको एक ट्रेवल गाइड बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। आपको सिर्फ तीन से चार भाषाओ पर कमांड बनानी है और इसके बाद आप दुनिया घूमने के लिए तैयार हो जाएंगे।
ब्लॉगिंग
अगर आप ट्रेवल ब्लॉगर है या फूड ब्लॉगर है या फिर कोई फैशन ब्लॉगर है तो आपको इन फील्ड्स में ट्रैवलिंग तो जरूर करनी पड़ेगी। आपकी मन पसंद जगह पर जाकर आप नई चीजें एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Created On :   28 May 2018 12:21 PM IST