इस शू कंपनी ने बनाई जेट से महंगी जूतियां

इस शू कंपनी ने बनाई जेट से महंगी जूतियां

डिजिटल डेस्क । कहते है कि महिलाएं कपड़े, गहनें और जूतों की इतनी शौकिन हैं कि इन्हें खरीदते वक्त वो पर्स में पड़े अपने आखिरी नोट को भी खर्च कर देतीं हैं। कहने का मतलब है कि पसंद की हो तो महंगी से महंगी चीज खरीद लेतीं हैं। शायद इसी को देखते हुए एक ऐसा कारनामा किया गया जिसे देख कर महिलाओं की आंखें फटी रह जाएंगी। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में विश्व की सबसे महंगी जूतियां लॉन्च करने जा रहा है। इसे लग्जरी शू निर्माता ब्रांड जदा दुबई (jada Dubai) ने पैशन ज्वैलर्स (passion Jewellers) के साथ मिलकर बनाया है। इन जूतियों को "पैशन डायमंड शू" नाम दिया गया है। अब आपको बताते है इसकी की कीमत, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। जूतियों की कीमत 123 करोड़ रुपए है, जो एक प्राइवेट जेट प्लेन और फरारी कार से भी महंगा है। इसे 15 कैरेट के सैंकड़ों डायमंड और रियल गोल्ड लगाकर बनाया गया है। 

 

Created On :   28 Sept 2018 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story