कंडक्टर ने बस में किसान से वसूला 2 मुर्गियों का किराया
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में बस में सफर करते वक्त एक किसान से मुर्गियों का आधा-आधा टिकट लिए जाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। घटना चिक्काबल्लापुरा जिले के गौरीबिदनूस से पेद्दनाहल्ली लौटते वक्त की है। किसान केएसआरटीसी की बस में दो मुर्गियां लेकर बैठा हुआ था और इसी दौरान कंडक्टर ने उससे दोनों मुर्गियों का आधा आधा टिकट काट दिया।
किसान ने चुकाया मुर्गियों का किराया
पेद्दनाहल्ली के रहने वाले किसान श्रीनिवास के मुताबिक वो गौरीबिदनोर से 150-150 रुपये की दो मुर्गियां खरीदकर अपने घर लौट रहा था उसने गौरीबिदनोर से शाम 7 बजे बस स्टैंड से पेद्दनाहल्ली के लिए बस पकड़ी और किराए के लिए कंडक्टर को 50 रूपए का नोट दिया उसका किराया 24 रुपए था लेकिन जब कंडक्टर ने उसे महज दो रूपए लौटाए तो वो हैरान रह गया। उसके कंडक्टर से बाकी बचे हुए रूपयों के बारे में पूछा तो कंडक्टर ने उससे कहा कि दो मुर्गियों का भी आधा आधा टिकट लगेगा । इतना ही नहीं कंडक्टर ने किसान की टिकट के पीछे लिख दिया कि उसने दो मुर्गियों का आधा-आधा टिकट काटा है। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ लेकिन विवाद अंत तक पहुंचता इससे पहले ही श्रीनिवास का स्टॉप आ गया और वो बस से उतर गया।
6-12 साल के बच्चों का लगता है आधा टिकट
आधा टिक्ट 6 से 12 साल के उम्र के बच्चों के लिए काटा जाता है जिनका वजन 23 किलो से 30 किलो के बीच होता है और जो सीट लेते हैं। किसान श्रीनिवास ने कहा कि हम किसान पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भर करते हैं और मेरे पास सिर्फ 2 मुर्गियां थीं जिनका वजन 2.5 किलो था और उन्हें उसने सीट पर नहीं बल्कि थैले में गोद में रखा था। वहीं जब इस बारे में केएसआरटीसी के गौरीबिदनूर के डिपो मैनेजर एयू शरीफ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी है और श्रीनिवास को ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के नियमों के मुताबिक ही चार्ज किया गया है।
Created On :   3 July 2018 11:33 AM IST