OMG ! तो ऐसे हुई इन भारतीय मिठाइयों की खोज

Know Interesting invention stories of famous Indian sweets
OMG ! तो ऐसे हुई इन भारतीय मिठाइयों की खोज
OMG ! तो ऐसे हुई इन भारतीय मिठाइयों की खोज

डिजिटल डेस्क । भारत में जब भी मीठे की बारी आती है तो एक दो नहीं बल्कि कई मिठाइयों के नाम याद आ जाते हैं। भारत में मिठाइयां सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक परिवेश का एक जरूरी हिस्सा है, यहां कोई भी उत्सव पारंपरिक मिठाइयों के बिना अधूरा माना जाता है। यहां तक कि यहां सभी देवी-देवताओं की पसंदीदा मिठाइयां हैं। जैसे गणेश जी को मोदक से प्रेम है, हनुमान जी को लड्डू, भगवान शिव को ठंडाई और श्रीकृष्ण को पेड़े पसंद हैं। इनमें से कुछ मिठाइयों का इतिहास सैकड़ों सालों से भी पुराना है जिनसे कई दिलचस्प कहानियां भी जुड़ी हुई हैं। मिठाइयों की बात निकली है तो आज हम आपको भारत कुछ फेमस मिठायों के किस्से बताने जा रहे हैं।

 

Created On :   22 Sept 2018 11:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story