इस बच्ची के शिकायत करने के अंदाज को देख आप भी हो जाएगें इसके फैन,देखें video

little girl describing her first day of school watch video
इस बच्ची के शिकायत करने के अंदाज को देख आप भी हो जाएगें इसके फैन,देखें video
इस बच्ची के शिकायत करने के अंदाज को देख आप भी हो जाएगें इसके फैन,देखें video

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बच्चे मन के सच्चे और उन सच्चों में कुछ होते हैं ‘शिकायती बच्चे’। हर बच्चे का एक अलग ही अंदाज होता है कोई चीजों की तोड़-फोड़ करने में खुश रहता है तो कोई होता है बातूनी जो बड़ो-बड़ो को भी अपनी बात से हरा कर दें। 

बातों से जीता सबका दिल  जीत रहीं ‘द बेबी बॉस’

ये बच्ची अपने स्कूल के पहले दिन के एक्सपीरिएंस को घर आकर बता रही है कि उसका पहला दिन कैसा बीता। इसमें वो अपने स्कूल की टीचर्स की शिकायत भी अपने परिवार को करती नजर आ रही है, और कह रही कि स्कूल में बाकी सब बच्चे हैं और वो सबसे बड़ी सबसे समझदार। दे बेबी बॉस बन बच्ची की ये बात तो आम है लेकिन इसे खास बना रही हैं प्यारी सी बच्ची की शिकायतें। बच्ची की क्यूटनेस के सभी लोग कायल हैं। यही कारण है कि ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और रोज इसके हिट्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

Created On :   28 Aug 2017 10:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story