दुकान का ताला तोड़ 10 मिनट में लाखों उड़ा ले गए शातिर चोर, CCTV में कैद

Live robbery captured in CCTV thieves  robe a shop in just 10 minutes
दुकान का ताला तोड़ 10 मिनट में लाखों उड़ा ले गए शातिर चोर, CCTV में कैद
दुकान का ताला तोड़ 10 मिनट में लाखों उड़ा ले गए शातिर चोर, CCTV में कैद

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अगर आपको लगता है सिर्फ शटर गिराने से आपकी दुकान  सेफ है तो एक बार फिर सोच लीजिए। ये हम आपको डराने के लिए नहीं कह रहें हैं लेकिन आपकी सेफ्टी टेक्निक कितनी भी उम्दा क्यों न हो चोरों ने एक बार सोच लिया तो वो अपना काम कर ही लेते हैं।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी
सुबह 6 बजकर 6 मिनट पर दुकान के सामने एक सफेद रंग की गाड़ी आकर रुकती है और 1 के बाद 1 दो लोग बाहर निकल कर आते हैं जिनमें एक युवक गाड़ी से लोहे का कटर निकालकर ताले तोड़ रहा है तो दूसरा किसी के आने की निगरानी कर रहा है। 6 बजकर 17 मिनट पर वो लोग दुकान से सामान निकालकर रफ्फू चक्कर हो जाते हैं।

मात्र 10 मिनट में सुरक्षा व्यवस्था हुई फेल
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे सिर्फ 10 मिनट आपकी मेहनत से कमाई पूंजी को अपने नाम करने में बहुत हैं या कहें ज्यादा ही है।
 

Created On :   31 Aug 2017 10:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story