इस छिपकली को भी है चाय पीने की लत, यकीन नहीं तो देखें ये वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज के समय ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है कि यहां कुछ ही देर लगती है कोई वीडियो या फोटो रायते की तरह फैल जाता है। इनमें कई बार ऐसे वीडियो होते हैं जो आपको जमकर हंसाते है और कई ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर तो आपके होश ही उड़ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसे देखकर सब अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
चाय की दिवानी छिपकली
दरअसल इस वीडियो में एक छिपकली चाय की चुस्कियां लेती नजर आ रही है। वो भी किसी पुराने घिसे पिटे अंदाज में नहीं बल्कि वो तो खुले आम बिना किसी के डर के शेरों की तरह चाय पी रही है। इस वीडियो में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला इस छिपकली का खड़े होने का अंदाज है, आप सोच रहे होंगे "खड़े" हमने शायद गलती से लिख दिया, लेकिन वीडियो देखने के बाद आप भी हमारी शब्दावली पर यकीन जरुर कर लेंगे। वीडियो में ये छिपकली बिना किसी सहारे के काफी देर दो पैरों पर खड़ी रहती है और लगातार चाय पी रही है। वैसे देखा जाए तो छिपकली काफी डरपोक जीव है जो थोड़ी सी आवाज पर भी भाग खड़ी होती है, लेकिन जिस तरीके से छिपकली सबके आसपास होने के बावजूद चाय पी रही है इससे चाय के प्रति उसकी दिवानगी को भी समझा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ये वीडियो कल यानि मंगलवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपलोड किया गया था जिसे खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को लगभग 4 लाख 53 हजार लोग देख चुके हैं वहीं तकरीबन 16 हजार लोगों ने इसे शेयर भी किया है। हालांकि ये जानकारी नहीं मिल पायी है कि ये वीडियो कहां है।
ये भी पढ़ें - VIDEO : वैज्ञानिक की रक्षा के लिए टाइगर शार्क से भिड़ गई व्हेल, कैमरे में कैद हुआ पूरा वाकया
Created On :   17 Jan 2018 3:03 PM IST