आखिरी समय में अपने दोस्त से मिलकर चिंपैंजी ने दी प्यारी सी स्माइल, वीडियो हो गया वायर

डिजिटल डेस्क, एम्सटर्डम। एक अजीब ही आदत होती है हम इंसानों में, जब आखिरी वक्त आता है पुराने दोस्त ही याद आते हैं और उनसे मिलकर जो खुशी मिलती है वो वाकई अद्भुत होती है। कहा जाता है कि इसांनों का विकास चिपैंजी से ही हुआ है और चिंपैंजी भी ठीक ऐसी ही भावनाएं रखते हैं। ऐसा एक वाक्या सामने आया जब मौत की शैयां पर लेटी एक मादा चिंपैंजी अपना आखिरी समय काट रही थी। बताया जा रहा है कि ये वीडियो नीदरलैंड के आर्न्हेम स्थित रॉयल बर्जर जू का बताया जा रहा है जंहा गंभीर रूप से बीमार एक मादा चिंपैंजी अपनी मौत का इंतजार कर रही है लेकिन जैसे ही उसका एक पुराना दोस्त उससे मिलने आता है तो वो खुशी से झूम उठती है और एक बड़ी से मुस्कान से अपना प्यार जाहिर कर रही है।
दरअसल इस मादा चिंपैंजी को 1972 में इस जू में लाया गया था। प्रोफेसर जैन वैन हॉफ यूट्रैक्ट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और बर्जर्स कॉलोनी के कॉ-फाउंडर भी हैं। इस चिंपैजी को जब से इस जू में लाया गया है तब से हॉफ उसे पहचानते हैं।
59 साल की थी ‘मामा’
इस चिंपैंजी का नाम ‘मामा’ है, लेकिन उनके प्रभावी व्यक्तित्व के कारण उसे ग्रैंड लेडी के नाम से भी जाना जाता था। हालाकिं उसकी मौत अप्रैल 2016 में हो चुकी है, लेकिन उसके आखिरी क्षणों ने सबको भावुक कर दिया। इस वीडियो को हॉफ ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर मई 2016 में शेयर किया और इस वीडियो के अपलोड करने के एक हफ्ते बाद ही मामा की मौत हो गयी।
इस वीडियो में मामा की खुशी देखने लायक है वो पहले तो चुपचाप लेटे रहती है उसे खिलाने की कोशिशों के बाद भी नहीं खाती, लेकिन जैसे ही वो अपनी पुराने दोस्त हॉफ को देखती है तो वो इतनी खूबसूरत स्माइल देती ही कि हॉफ भी इमोशनल हो जाते हैं। इतना ही नहीं वो आखिर में हॉफ को गले तक लगा लेती है। और अपना प्यार जाहिर करती है।
इमोशन्स से भरा ये वीडियो लोगों को एक साल बाद भी खूब पसंद आ रहा है यही वजह है कि फेसबुक यू-ट्यूब पर खूब शेयर किया जा रहा है और यू-ट्यूब पर इसे अब तक 73 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Created On :   21 Oct 2017 10:55 AM IST