12 लाख रुपये खर्च करके शख्स बना कुत्ता, हरकत देख लोग हुए हैरान

Man became a dog by spending 12 lakh rupees, people were surprised to see the action
12 लाख रुपये खर्च करके शख्स बना कुत्ता, हरकत देख लोग हुए हैरान
अजब-गजब 12 लाख रुपये खर्च करके शख्स बना कुत्ता, हरकत देख लोग हुए हैरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ज्यादातर लोग गाडी-बंगला खरीदने लिए, घर में सुख-सुविधा जुटाने के लिए पैसा खर्च करते हैं। लेकिन आज कल लोग अपने अजीबो-गरीब शौक के लिए मोटा पैसा खर्च करने लगे हैं। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। कुछ ऐसा ही अजीब शौक इस इंसान का सामने आया है। इस शख्स ने खुद को कुत्ता बनने के लिए 12 लाख रुपये का खर्च कर डाले।

इस सख्स को कुत्ते के रूप में देख कर सभी लोग हैरान है। शख्स एक रीयल कुत्ते के जैसी हरकत करने लगा है। खास बात यह है कि शख्स अपनी पसंदीदा नस्ल का कुत्ता बना है। इस शख्स का कारनामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह कुत्ते की भेष में नजर आ रहा है और कुत्तों की तरह खाते-खेलते भी नजर आ रहा है। ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये शख्स ऐसा क्यों कर रहा है?

क्यों कुत्ता बना ये शख्स ऐसा?
 
यह वायरल वीडियो जापान का है। कुत्ता बनने वाले इस शख्स का नाम टोको है। टोको नाम के इस शख्स ने कुत्ते की तरह दिखने के लिए एक कॉस्टयूम बनवाई है। जिसके लिए टोको ने 12 लाख रुपये खर्च कर दिए। जब वह कुत्ता का भेष लेकर सभी के सामने आया तब कई लोगों के सामने उसे मजाक का पात्र भी बनना पड़ा। 

हालांकि, टोको ने कहा है कि उसका बचपन से ही कुत्ता बनने का शौक था। इस लिए उसने कुत्ते का कॉस्टयूम बनवाया है। जिसे वह महीने में कई बार पहन लेता है। इस इंसान का न्यूज चैनल भी है, जिस पर वह कुत्ते की तरह हरकत करते दिखाई देता है। लेकिन वह कॉस्टयूम पहन कर घर से बाहर निकलने में डरता है।

टोको ने बताई ये बातें

टोको का कहना है कि, मैं शायद ही इस बारे में कभी अपने दोस्तों को बताता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि वो मुझे अजीब समझेंगे। मेरे परिवार और दोस्तों को ये जानकर काफी हैरानी हुई थी कि मैं एक जानवर बन गया हूं।' साथ ही उसने कहा है कि मुझे कुत्ते जैसी हरकत करने में मजा आता है। टोको ने बताया इस कॉस्टयूम को पहनकर इंसान वाले काम करना बहुत मुश्किल है। जिस कॉस्टयूम को टोको पहनता है उसको बनने में 40 दिन का समय लगा था।
 

Created On :   26 April 2023 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story