OMG!! सपना चौधरी के छक्के छुड़ाने आया ये डांसर , देखें video
By - Bhaskar Hindi |4 Sept 2017 3:54 AM IST
OMG!! सपना चौधरी के छक्के छुड़ाने आया ये डांसर , देखें video
डिजिटल डेस्क,भोपाल। सपना चौधरी को आज कौन नहीं पहचानता, सपना एक ऐसी लड़की का नाम है जो एक छोटे से गांव से आई है लेकिन सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हरियाणा में किए अपने डांस के लिए फेमस सपना ने बहुत कम समय में काफी उपलब्धि हासिल कर ली है। हरियाणा हो या पंजाब, दिल्ली या राजस्थान हर जगह सपना के चर्चे जोरों पर हैं । इतने कम समय में ऊंचाइयों को छूने का एक ही कारण है उनका मदमस्त डांस।
कहतें हैं की सपना की बराबरी का डांस कोई नहीं कर सकता लेकिन अब ये महाशय आ गए हैं। सपना के डांस स्टाइल को हर कोई कॉपी करने की कोशिश करता है लेकिन इस व्यक्ति ने तो कमाल ही कर दिया। आप खुद ही देखिए सपना के स्टेप्स को कॉपी कर किया ये फनी डांस।
Created On :   4 Sept 2017 7:59 AM IST
Next Story