चाय के साथ मिले ये तो बात बन जाए ,देखें video

man singing kishore kumar’s song on his birthday while serving tea watch video
चाय के साथ मिले ये तो बात बन जाए ,देखें video
चाय के साथ मिले ये तो बात बन जाए ,देखें video

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। ‘एक गर्म चाय की प्याली हो कोई उसको पिलाने वाली हो’। ये तो सभी की पहली ख़्वाहिश होती है कि सुबह की पहली चाय बिस्तर पर ही मिल जाए तो दिन बन जाए। लेकिन एक चाय वाला आपका दिन बना दे ये तो कोई नहीं सोच सकता । लेकिन इस चाय वाले ने ये कर दिखाया है। चाय पिलाने वाली तो नहीं लेकिन चाय वाला आपका दिन बनाए ये तो सोने पे सुहागा वाली बात हो गयी।

चाय की प्याली के साथ मनाया किशोर कुमार का जन्मदिन
दरअसल इस चाय वाले ने अपने सभी ग्राहकों को सरप्राइज ही दे डाला और सुबह-सुबह legend किशोर कुमार का बर्थडे सेलेब्रेट किया वो भी एक दम अलग अंदाज में। चाय वाले ने किशोर कुमार के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए उनके गाए हुए गानों को गाया। चाय के साथ-साथ चाय वाले की आवाज भी अच्छी है यही वजह है कि इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है और तो और सूचना एंव प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को ये वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।

Created On :   3 Sept 2017 11:39 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story