वैम्पायर लेडी, इनकी ऐसी बाॅडी से डरते हैं लोग 

MARIA CRISTERNA, Meet The Real Life Vampire Woman in mexico city
वैम्पायर लेडी, इनकी ऐसी बाॅडी से डरते हैं लोग 
वैम्पायर लेडी, इनकी ऐसी बाॅडी से डरते हैं लोग 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खूबसूरत दिखना किस नहीं पसंद। किसी भी महिला के लिए वो पल और भी बेहतरीन होता है जब लोग उसकी सुंदरता की तारीफ करें। लेकिन यहां आपको जिस महिला के बारे में बताया जा रहा है वह वैम्पायर वुमन के नाम से जानी जाती है। उसने खुद ही अपने फेस और बाॅडी को ऐसा बना लिया कि अब सुंदरता उसे छूकर भी नहीं जाती। 

चार बच्चों की मां

मारिया क्रिस्टीना मेक्सिको की रहने वाली हैं और इनकी उम्र करीब 36 साल है। लोग इन्हें वैम्पायर लेडी के नाम से बुलाते हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा, लेकिन ये चार बच्चों की मां और पेशे से वकील है। अचानक ही इनकी दुनिया कैसे बदल गई और इतना बड़ा परिवर्तन वे कैसे ले आईं आइए यहां आपको बताते हैं।

लुक से डरते हैं लोग 

मारिया सालों तक घरेलू हिंसा की शिकार हुईं वे मेक्सिको के गुदालाजारा की रहने वाली हैं। जहां वे रहती हैं उस जगह पर महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा आम बात थीए पर वो इसे रोकना चाहती थीं। इसलिए उन्‍होंने अपने शरीर पर टैटू, पियर्सिंग करवाकर शक्ति और स्वतंत्रता का संदेश लोगों को दिया। 

अब वे अपने पेशे के जरिए घरेलू हिंसा से जूझ रही महिलाओं को सपोर्ट करती हैं। इस लुक की वजह से लोग उनसे बात करने से भी डरते हैं।

Created On :   21 Sept 2017 12:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story