गजब का बैलेंस देखकर सब हैरान, दूसरों ने ट्राय किया तो देखें क्या हुआ हाल

men shows amazing talent by balancing on one another, funny video
गजब का बैलेंस देखकर सब हैरान, दूसरों ने ट्राय किया तो देखें क्या हुआ हाल
गजब का बैलेंस देखकर सब हैरान, दूसरों ने ट्राय किया तो देखें क्या हुआ हाल

डिजिटल डेस्क,भोपाल। "जिसकी चीज उसी को साजे" जिसने भी ये कहा है एक दम सही कहा है। इसका मतलब ये होता है कि जो जिसकी वस्तु होती है वो उसी पर सजती यानि अच्छी है और अगर हम इसको कला से जोड़ दें तो भी ये गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कला को अर्जित करने में काफी समय और मेहनत लगती है, अभ्यास करना पड़ता है, सिर्फ देखने या सुनने भर से गर कुछ सीखा जाता तो हर कोई बिना मेहनत मजे सी जीवन यापन करता।

गजब के बैलेंस ने किया हैरान

ये वीडियो वाकई दिलचस्प है इस वीडियो में तीन युवक एक दूसरे के महज कलाई पर बैठे हैं, जिसमें सबसे नीचे वाले युवके के हाथ पर दूसरा युवक और फिर दूसरे के हाथ पर तीसरा युवक बैठा है। ये नजारा वाकई हैरान करने वाला है कि कैसे ये लोग एक दूसरे का वजह उठाए हुए हैं वो भी इतने अच्छे बैलेंस के साथ।

देखने वाले ने कोशिश की तो मुंह के बल गिरा

ये कारनामा जब वीडियो में इतना हैरान कर रहा है तो असल में मंजर क्या रहा होगा, ये भी इस वीडियो में कैद हो गया है। आप देखिए इस वीडियो में एक व्यक्ति इन्हें देखकर चौंक जाता है और उनकी नकल करने की बाकायदा कोशिश भी करता है, लेकिन उसकी ये जिज्ञासा उस पर भारी पड़ती है और वो धड़ाम से नीचे गिर जाता है।
 

Created On :   20 Sept 2017 3:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story