मेकअप से आपके फेस को भी गायब कर सकती है ये आर्टिस्ट

Mimi Choi 31 creates incredible optical illusions using makeup
मेकअप से आपके फेस को भी गायब कर सकती है ये आर्टिस्ट
मेकअप से आपके फेस को भी गायब कर सकती है ये आर्टिस्ट

डिजिटल डेस्क, ओटावा। लोग खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करते हैं, लेकिन ये अलग और अजीब दिखने के लिए। अब तक आपने ऐसी मेकअप आर्टिस्ट नही देखी होगी। जी हां, आज हम आपकी मुलाकात कनाडा की 31 वर्षीय मिमि चोई से कराने जा रहे हैं। ये एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं और ये लोगों के फेस को इंक्रीडबल बनाने के लिए साथ 5 घंटे तक मेकअप करते हुए बिता सकती हैं। 

आॅनलाइन शेयरिंग

मिमि अक्सर अपने वीडियो, फोटोस इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। ये खुद और इनके दोस्त भी आॅनलाइन शेयरिंग में इनकी मदद करते हैं। जो कुछ एक बार सोचने पर नामुमकिन लगता है। उसे मिमि आसानी से कर दिखाती हैं। ये फेस को झूलता हुआ, आंखें डरावनी और बहती हुई, जीभ उल्टी घूमी हुई बना सकती हैं। 

कर देंगी फेस गायब 

यही नहीं ये आपके फेस को आपके ही फेस से गायब कर सकती हैं। इनके इस आर्ट को देखने के बाद तो हर कोई दांतों तले अंगुलियां दबा लेता हैं और सोचने मजबूर हो जाता है कि आखिर ये क्या हो रहा है। 

देती हैं मैसेज 

दरअसल, मिमि एनेक्सीटी और स्लीप पैरालिसिस से पीड़ित हैं और ये मेकअप आर्टिस्ट के जरिए संदेश देना चाहती हैं कि कोई भी काम आपको आपकी प्रतिभा निखारने का मौका दे सकता है। ये कहती हैं कि अपनी स्किल को वे ऐसे मेकअप के जरिए यूज कर रही हैं। 

शुरूआत में थीं टीचर 

शुरूआत में मिमि स्कूल टीचर थीं। एक लोकल ब्यूटी स्कूल में कोर्स करने के बाद अब वे फुल टाइम मेकअप आर्टिस्ट हैं और प्रोफेशनली इस काम को बखूबी करती हैं। उनका ये आर्ट अब काफी फेमस हाे चुका है।

Created On :   29 Sept 2017 12:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story