नासा का दावा आज रात नहीं होगा अंधेरा

NASAs claim will not be dark tonight
नासा का दावा आज रात नहीं होगा अंधेरा
नासा का दावा आज रात नहीं होगा अंधेरा

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। नासा ने दावा किया है कि 12 अगस्त यानी कि आज रात अंधेरा नहीं होगा। इस चमत्कार को नासा इस सदी की पहली ऐतेहासिक घटना बता रही है। जब से ये खबर वायरल हुई है तब से सोशल मीडिया का बाजार गर्म हो गया है। 

सोशल साइट्स पर इन दिनों तेजी से मैसेज वायरल हो रहें हैं कि 12 अगस्त यानी शनिवार को रात ही नहीं होगी, बल्कि दिन जैसा उजाला देखने को मिलेगा। पूरा अंतरिक्ष रोशनी में से जगमगाएगा। इस खगोलीय घटना का संबंध नक्षत्रों से भी होता है। इतना ही नहीं एक दावे में डराया भी जा रहा है कि "इसे नहीं देखेने वाले लोगों को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।लेकिन क्या नुक्सान होगा ये कोई नहीं बता पा रहा हैं।

क्या है रात ना होना की वजह?

एस्ट्रॉनोमर्स के मुताबिक रात में आसमान से धरती पर उल्का पिंडों की बारिश जैसी खगोलीय घटना होगी। हालांकि, ऐसी घटना हरेक साल जुलाई से अगस्त के बीच होती है लेकिन इस बार उल्का पिंड ज्यादा मात्रा में गिरेंगे। इसलिए ये दावा किया जा रहा हैं कि 12 अगस्त की रात आसमान में अंधेरा नहीं होगा और तेज रोशनी दिखाई देगी। पृथ्वी अपने ऑरबिट में मौजूद धूमकेतु के समूह से होकर गुजरेगी, जिससे ये खगोलिय घटना घटित होगी।

इस दौरान पृथ्वी के ऑरबिट में 200 उल्काएं प्रतिघंटे की रफ्तार से वायु मंडल में प्रवेश करेंगी और तब आसमान में तेज रौशनी होगी। ये नजारा रात में 10 बजे के बाद देखने को मिलेगा लेकिन भारत में लोग इसे देखने का आनंद नहीं उठा सकेंगे। नासा के मुताबिक उत्तरी गोलार्द्ध में इसे अच्छे तरीके से देखा जा सकेगा है। 

ऐस्ट्रोनोमी-फिजिक्स डॉट कॉम की एक वायरल स्टोरी के मुताबिक, इस साल होने वाली उल्का पिंडों की बारिश इतिहास के लिए सबसे ज्यादा चमकीली और रोशनी वाली होगी। एस्ट्रॉनोमर्स के मुताबिक इस साल ऐसा नजारा चार बार देखने को मिल सकता है। 12 अगस्त के बाद 21 अक्टूबर, 16 नवंबर और 15 दिसंबर को उल्काएं वायुमंडल में नजर आ सकती हैं।

Created On :   12 Aug 2017 4:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story