OMG! न्यूयॉर्क का ये झरना ले रहा लोगों की जान

New Yorks Kaaterskill Falls become Cause of death for many people
OMG! न्यूयॉर्क का ये झरना ले रहा लोगों की जान
OMG! न्यूयॉर्क का ये झरना ले रहा लोगों की जान

डिजिटल डेस्क । सेल्फी का क्रेज इस कदर लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है कि लोगों को इस बात का भी होश नहीं रहता है कि वो कहां और किस जगह सेल्फी ले रहे हैं। सेल्फी की दीवानगी किसी की मौत का कारण भी बन सकती है? भारत में कई बार ऐसे खबरें आती हैं कि सेल्फी लेते वक्त लोगों ने अपनी जान गवां दी, लेकिन न्यूयॉर्क की एक ऐसी जगह है जो अब अपनी खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि लोगों की जान लेने के लिए जानी जा रही है। दरअसल न्यूयॉर्क के काटरस्किल फॉल्स पर कई सेल्फी लवर अपनी जान गवां रहे हैं, आइए जानते हैं कैसे।

 

Created On :   20 Aug 2018 9:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story