OMG! न्यूयॉर्क का ये झरना ले रहा लोगों की जान
डिजिटल डेस्क । सेल्फी का क्रेज इस कदर लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है कि लोगों को इस बात का भी होश नहीं रहता है कि वो कहां और किस जगह सेल्फी ले रहे हैं। सेल्फी की दीवानगी किसी की मौत का कारण भी बन सकती है? भारत में कई बार ऐसे खबरें आती हैं कि सेल्फी लेते वक्त लोगों ने अपनी जान गवां दी, लेकिन न्यूयॉर्क की एक ऐसी जगह है जो अब अपनी खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि लोगों की जान लेने के लिए जानी जा रही है। दरअसल न्यूयॉर्क के काटरस्किल फॉल्स पर कई सेल्फी लवर अपनी जान गवां रहे हैं, आइए जानते हैं कैसे।
साल 2014 में न्यूयॉर्क काटरस्किल फॉल्स पर 2 पर्यटकों की किसी दुर्घटना के कारण मौत हो गई थी, तब से इस जगह को सुरक्षित बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। हालांकि, काटरस्किल फॉल्स को सुरक्षित करने की तमाम कोशिश के बाद भी साल 2016 में एक बार फिर यहां घूमने आए 2 पर्यटकों की मौत का मामला सामने आया। उनमें से एक 17 वर्षीय ऐजरा केनेडी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करने के लिए काटरस्किल फॉल्स की पहाड़ियों की चोटी पर फोटो क्लिक कराना चाहता था। फोटो क्लिक कराते समय वह दुर्घटना का शिकार हो गया और अपनी जान गवां बैठा। हालांकि, कई हादसों को देखते हुए काटरस्किल फॉल्स पर पर्यटकों की सेफ्टी के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें, अब न्यूयॉर्क के काटरस्किल फॉल्स पर एल्कोहल का सेवन, लाउड म्यूजिक, आग जलाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
न्यूयॉर्क के केटस्किल पहाड़ों में स्थित काटरस्किल फॉल्स को प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के लिए कई लोग अपनी जान को खतरे में डालकर काटरस्किल फॉल्स के दिलकश नजारों को कैद कर रहे हैं। न्यूयॉर्क फॉरेस्ट रेंजर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के लिए लोग अलग-अलग स्टाइल में काटरस्किल फॉल्स की खतरनाक जगहों पर फोटो क्लिक कराते हैं, जिसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया की वजह से दुनियाभर में झरनों को देखने के लिए पर्यटकों के बीच काफी उत्साह देखा गया है, जिसके चलते कई दुर्घटनाएं भी सामने आई हैं।
Created On :   20 Aug 2018 9:48 AM IST