बेटे ने निभाया वादा, चमचमाती कार के साथ पिता को दफनाया
डिजिटल डेस्क, नाइजीरिया। नाइजीरिया में एक ऐसा वाकया सामने आया है जो अपने आप में हैरान कर देने वाला है तो वहीं काफी मार्मिक भी है। यहां एक युवक ने अपने पिता की मौत के बाद उनके शव को एक ब्रैंड न्यू BMW कार के साथ दफनाया। कॉफिन की जगह BMW में शव को दफनाये जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और उस पर तरह तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक युवक ने पिता को नई कार देने का वादा किया था लेकिन अचानक पिता की मौत हो गई और उसके बाद बेटे ने ब्रैंड न्यू BMW कार में ही दफन करने का फैसला लिया।
बेटे ने निभाया वादा
खबरों के मुताबिक नाइजीरिया के इहियाला के एक रिमोट विलेज में रहने वाले अजुबुइक नाम के युवक ने अपने पिता से वादा किया था कि वो उन्हें एक महंगी कार खरीदकर गिफ्ट करेगा लेकिन इससे पहले कि वो अपना वादा पूरा कर पाता पिता की अचानक मौत हो गई। पिता की मौत के बाद भी अजुबुइक नाम के इस युवक ने अपना वादा निभाया। बेटे ने एक ब्रैंड न्यू BMW कार खरीदी और फिर उसमें ही पिता के शव को दफन कराया। पिता को अंतिम विदाई देने के लिए इस बेटे ने 66 हजार डॉलर (करीब 43 लाख रुपए) की न्यू बीएमडब्ल्यू कार खरीदी और फिर पिता के शव को कार में रखकर उसे दफन करवाया।
वायरल हो रही तस्वीर
कार के साथ पिता को दफन करने की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फेसबुक पर इसे 20 हजार से भी ज्यादा बार शेयर किया जा रहा है। तस्वीर में काले सूट पहने कुछ लोग चमचमाती हुई बीएमडब्ल्यू कार को जमीन में नीचे उतारते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर पर यूजर्स की ओर से तरह तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे पैसे की बर्बादी बता रहे हैं तो कुछ नसीहत दे रहे हैं कि माता-पिता के लिए जिंदा रहते कार खरीदें।
कार के साथ किसी इंसान के शव को दफनाए जाने का मामला इससे पहले चीन में सामने आया था तब एक परिवार ने एक शख्स के शव को सिल्वर ग्रे सेडान कार के साथ दफन किया था। तब कहा गया था कि मरने से पहले उस शख्स ने अपनी अंतिम इच्छा के तौर पर कहा था कि उसे उसकी मनपसंद कार के साथ ही दफनाया जाए। वहीं साल 2015 में नाइजीरिया में ही एक और ऐसा मामला सामने आया था जब एक युवक ने अपनी मां के शव को ब्रैंड न्यू हमर कार के साथ दफनाया था।
Created On :   13 Jun 2018 11:28 AM IST