उम्र के इस दौर में बुजुर्ग ने लगाई तलाक की अर्जी, जजेस भी हैरान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो बेटों और एक बेटी, जिनकी शादी हो चुकी है। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में मैनेजर की पोस्ट से रिटायर, सुनकर आश्चर्य होगा, किंतु ये सच है। एक बुजुर्ग ने जिला अदालत में अपनी 65 वर्षीय पत्नी से तलाक की अर्जी लगाई है। उनकी खुद की उम्र 73 साल बताई जा रही है। इस अर्जी पर जजेस भी हैरान हैं।
पड़े रहते हैं अकेले...
अर्जी में बुजुर्ग ने कहा है कि वक्त ने हालात काफी बदल दिए। उम्र के साथ पत्नी का मिजाज भी बदल गया। अब उनकी पत्नी पोते-पोतियों में लगी रहती हैं। वह उनके कमरे में आती तक नहीं। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक कमरे में वह अकेले पड़े रहते हैं। ढलती उम्र के साथ अब अकेले टाइम काटना मुश्किल हो जाता है। बच्चों को बिजनेस और परिवार में सेटल करवाने के बाद भी उन्हें ऐसे हालात देखने मिल रहे हैं।
पत्नी के नाम प्राॅपर्टी
प्राॅपर्टी का अधिकांश हिस्सा पत्नी के नाम ही है। जिसकी वजह से पत्नी उसकी ओर ध्यान नहीं देती। लगातार पीड़ा झेलने के बाद अब बुजुर्ग ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करके पत्नी के नाम की प्राॅपर्टी उनके नाम वापस करने की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने पत्नी से तलाक की भी कोर्ट से मांग की है।
पत्नी ने कहा, दिमागी हालत ठीक नहीं
वहीं बुजुर्ग की पत्नी के कहा कि मैं पोते-पोतियों में को खिलाती रहती हूं लेकिन वह चाहते हैं कि मैं हमेशा उन्हीं के कमरे में रहूं ऐसा करना संभव नहीं है। पत्नी का कहना है कि उनके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है।
अब रहना मुश्किल
उम्र के इस दौर में लग रहे आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में बुजुर्ग ने अर्जी में कहा है कि सुबह कोई उन्हें चाय तक नहीं देता। परिवार में अब किसी को ना ही उनकी फिक्र है और ना ही कोई उनकी देखरेख करता है। ऐसी स्थित में परिवार के साथ रहना मुश्किल है।
Created On :   20 Aug 2017 9:32 AM IST