OMG! इस फैशन ब्रांड्स ने लड़कों के लिए बनाए क्रॉप टॉप, ग्राहक बोले नजदीक है दुनिया का अंत

OMG! इस फैशन ब्रांड्स ने लड़कों के लिए बनाए क्रॉप टॉप, ग्राहक बोले नजदीक है दुनिया का अंत

डिजिटल डेस्क । लड़कियों के पास कपड़ों के मामले में क्रॉप टॉप, मिनी, स्विमवियर, मैक्सी, शॉर्ट पैंट्स जैसे बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, जबकि लड़कों के लिए बस सिर्फ शॉर्ट्स और टी-शर्ट्स। वहीं लड़कियों के बीच आजकल फैशन में आपने क्रॉप टॉप खूब देखा होगा। ये लगभग हर लड़की की पहली पसंद बन गया है। इसे, जींस, ट्राउजर, प्लाजों, स्कर्ट, शॉर्ट्स और लोअर्स पर भी पहना जा रहा है, लेकिन अब लड़कों को कपड़ों में वैराइटी देते हुए उनके लिए भी एक फैशनेबल चीज  गई है। लड़कों का ख्याल रखते हुए एक कंपनी ने लड़कों के लिए एक नया ऑप्शन लाने की कोशिश की है। ASOS नाम के ब्रैंड ने लड़कों के लिए क्रॉप टॉप निकाला है, चौंकिए नहीं, ये सच है।

 

Created On :   28 Aug 2018 11:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story