हैरतअंगेज : पियानों बजाने के साथ गाना भी गाता है ये डॉग

OMG!  This dog can play piano and sing too, amazing dog.
हैरतअंगेज : पियानों बजाने के साथ गाना भी गाता है ये डॉग
हैरतअंगेज : पियानों बजाने के साथ गाना भी गाता है ये डॉग

डिजिटल डेस्क,भोपाल। डॉग्स गाना भी गा सकते हैं, हम ऐसा कहें तो आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ये वीडियो आपकी सारी गलत फहमियां दूर करने वाला है। देखिए कैसे इस वीडियो में ये डॉग अपने मालिक के सामने पियानो बजा रहा है, पियानों ही नहीं ज़नाब ये तो पियानों के सुर से सुर मिलाकर गाना भी गा रहा है।

सुर में गाकर डॉग ने किया मालिक को खुश 

डॉग्स अपने मालिक को खुश करने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं, इस डॉग ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन यहां उसने सिर्फ अपने मालिक ही नहीं बल्कि उसके साथ अन्य सभी व्यूवर्स का भी दिल अपने नाम कर लिया है।

वायरल डॉग्स में कमाया नाम

इस डॉग ने अपना टैलेंट दिखा कर लाखों एनिमल लवर्स काे खुश कर दिया है। साथ में जो लोग डॉग को पालतू जानवर के तौर पर बेहतर न समझते हों उनको भी इस डॉग ने अपना दिवाना बना लिया है।

Created On :   17 Sept 2017 9:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story