मिला ऐसा आदेश शादी के दिन दूल्हे ने ढकेली कार
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। शादी के दिन दुल्हन को विदा करने गाजे-बाजे ठाठ-बाट के साथ निकला दूल्हा अपनी ही कार ढकेलते नजर आया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं शेयरिंग भी काफी है। यह मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला गांव का है। कार को धक्का लगा रहा युवक बाढ़ के पानी में फंसा है और किसी तरह निकलने का प्रयास कर रहा है।
दे दिया आदेश
जानकारी अनुसार कार में बैठे फूंफा ने दूल्हे से कहा कि गाड़ी से उतर कर धक्का लगाओ। उसने कार से उतरने से पहले अपनी चप्पल उतार लिए और कार को धक्का लगाने लगा। इस दौरान उसके कपड़े भी गीले हो गए और वह काफी परेशान हो गया। राहगीर ये नजारा देखते रहे, हालांकि कोई आगे नहीं आया।
बटोर लिए काफी व्यूज
मामले में आश्चर्य इस बात का है कि दूल्हे के आगे पीछे भी परिवार के दूसरे सदस्य नजर नहीं आ रहे हैं। कार में बैठे एक रिश्तेदार फूंफा ने भी उसे ही कार को धक्का देने का आदेश दे दिया। जिसके बाद वह मुसीबत में फंस गया। इस वीडियो ने अब तक अच्छे-खासे व्यूज बटोर लिए हैं।
Created On :   20 Aug 2017 11:34 AM IST