9 साल की बच्ची 180 डिग्री घुमा लेती है अपना सिर, डर जाते हैं लोग
डिजिटल डेस्क, कराची। ये दुनिया अपने आप में कई रंग समेटे हुए है। कहीं इंसान की शक्ल लिए बिल्ली का बच्चा जन्म लेता है, तो कहीं दो बच्चे आपस में सिर से जुड़े हुए पैदा होते हैं। इन सबसे हटकर एक अजीब मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सामने आ रहा है। यहां एक 9 साल की बच्ची का सिर 180 डिग्री तक घूम जाता है। वह बच्ची अपने सिर पर कंट्रोल भी नहीं रख पाती है, जिस कारण उसका जीवन नर्क बन गया है।
इस मासूम बच्ची का नाम अफसीन क्यूमबर है। यह लड़की मस्कुलर डिसऑर्डर (मांसपेशियों संबंधी विकार) से पीड़ित है। उसका सिर अपने आप किसी भी दिशा में 180 डिग्री तक घूम जाता है। पड़ोस के बच्चे भी उससे डरे से रहते हैं, जिस कारण वह स्कूल भी नहीं जा पाती है। इस बीमारी के कारण उसकी बेहतर परवरिश नहीं हो पा रही है। शहर और प्रांत में वह जिज्ञासा का केंद्र बनी हुई है।
दूसरों पर हो गई निर्भर
यह 9 वर्षीय अफसीन न तो खड़ी हो सकती है और न ही ठीक से चल सकती है। वह एक सीमा तक ही एक स्थिति में बैठ सकती है। उसे खाना खाने और शौचालय जाने में भी दूसरों की मदद लेनी पड़ती है। बच्चे उसे देखकर डरते हैं। इस बीमारी के कारण वह अब पूरी तरह से दूसरों पर निर्भर हो गई है।
डॉक्टरों ने दिया जवाब
अफसीन की बीमारी का इलाज तो डॉक्टरों के पास भी नहीं है। डॉक्टरों ने अफसीन को देखकर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं, और फाइनल जवाब दे दिया है। अफसीन के माता- पिता ने उसे कई स्थानीय डाक्टरों को दिखाया है, लेकिन सभी ने इस दुर्लभ बीमारी का इलाज न होने की बात कही। वह जब पैदा हुई थी, तो सामान्य बच्चे की तरह थी। लेकिन जब वह आठ महीने की थी, तब एक बार जमीन पर गिर पड़ी और उसकी गर्दन टूट गई।
Created On :   29 Oct 2017 7:11 PM IST