क्या हुआ मेरा बच्चा...पापा की प्यारी परी का VIDEO वायरल

Papa Ki Pyari pari, video goes viral on social media
क्या हुआ मेरा बच्चा...पापा की प्यारी परी का VIDEO वायरल
क्या हुआ मेरा बच्चा...पापा की प्यारी परी का VIDEO वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेटियां तो सांझी होती हैं, एक बार सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी युवतियों को उनके देश सुरक्षित पहुंचाने पर ट्वीट करते हुए कहा था। उनके इस कार्य की बड़ी ही तारीफ हुई थी, लेकिन इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि बेटियां सदा ही माता-पिता की लाडली होती हैं। आज हम हम आपको एक ऐसा ही वीडियो यहां दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आप एक नन्हीं परी को देखकर कह उठेंगे, वाकई बेटियां पापा की प्यारी होती हैं...

प्यारी-सी मासूम बच्ची

वीडियो इन दिनों खूब शेयर और पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया में इसकी खासी चर्चा है। वीडियो एक प्यारी-सी मासूम बच्ची का है, जिसमें वह अपने पापा के साथ खेल रही है। बेटी के साथ खेलते-खेलते पापा कहते हैं अब मैं आपसे बात नहीं करुंगा, इस पर बेटी अपने पापा को मनाने लगती है। 

तोतली आवाज

वह कहती है, क्या हुआ मेरा बच्चा...बेटी की तोतली आवाज किसी को भी आकर्षित कर सकती है। वह बार-बार अपने पापा को मनाने के रूठने का कारण पूछती है। पापा के कहने पर कि आपने मुझे मारा, इस पर वह फिर से कहती है। मेरा प्यारा बच्चा, मैंने आपको नहीं मारा।

नन्ही गुड़िया की प्यारी आवाज से सजा यह वीडियो अच्छे-खासे व्यूज भी बटोर रहा है। 

Created On :   19 Aug 2017 11:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story