डेढ़ साल के बच्चे ने गाया भजन, वायरल हुआ VIDEO
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बच्चों का एक अलग ही संसार होता है और वो अपनी दुनिया में बेहद खुश होते हैं, लेकिन जब वो बड़ाें को देखकर उनकी नकल करने की कोशिश करते हैं,तो वो नजारा वाकई देखने लायक होता है।
छोटी सी उम्र में टैलेंट की भरमार
अब मां-बाप बच्चों पर अपनी फर्माइशें थोपने की बजाए उनके टैलेंट को समझने की कोशिश करते हैं शायद यही वजह है कि आज कल छोटे-छोटे बच्चों की टेलेंट से भरी वीडियोज सामने आती हैं, जो कभी आपको हंसाती हैं, तो कभी आपको आश्चर्य में डाल देती हैं कि इतना छोटा बच्चा ऐसा कर कैसे सकता है। कुछ ऐसा ही इस वीडियो को देखने वाले भी जरुर बोल रहें होंगे कि कैसे इतनी छोटी बच्ची ने भजन को सिर्फ याद ही नहीं किया बल्कि उसको खूबसूरती से सूर में गाया भी है।
तुतलाती आवाज़ में सबको गुदगुदाती बच्ची
इस बच्ची को देख सभी हैरान तो हैं ही...वहीं तोतली जुबान में भजन गा रही बच्ची सभी को गुदगुदाने की वजह भी बन रही है। इस प्यारी सी बच्ची का गायन, भजन संध्या को सजाता ये वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है।
Created On :   17 Sept 2017 10:47 AM IST