आत्महत्या करने 17 वीं मजिल पर चढ़ी छात्रा, देखें VIDEO

school girl tried to jump from the 17th floor to commit suiside
आत्महत्या करने 17 वीं मजिल पर चढ़ी छात्रा, देखें VIDEO
आत्महत्या करने 17 वीं मजिल पर चढ़ी छात्रा, देखें VIDEO

डिजिटल डेस्क,बीजिंग। चीन के एक स्कूल का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, ये वीडियो चीन के ही स्थानीय चैनल ने शेयर किया है और बताया जा रहा है कि ये वीडियो चीन के गुंझाओ प्रांत का है। 

इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल ड्रैस में एक छोटी सी लड़की ऊंची मंजिल पर चढ़ी हुई है और उसके पीछे किसी व्यक्ति का हाथ भी दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ये लड़की गंभीर रुप से अवसादग्रस्त थी जिसके कारण वो आत्महत्या करने के लिए 17 मंजिल के बिल्डिंग की छत के किनारे पहुंच जाती है। तभी उसे देख लिया जाता है और उसे बचाने के लिए फायर फाइटर्स भी बुलाया गया लेकिन लड़की उनसे गुस्सा हो गई तो प्रिंसिपल ने ही उसे अपनी बातों मे फुसला कर दीवार की तरफ खींचकर उसकी जान बचाई। 

माना जा रहा है कि क्लास मे अच्छे परिणाम न आने की वजह से वो लगातार अवसाद में चल रही थी, जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया।
 

Created On :   20 Sept 2017 3:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story