हैरतअंगेज- बिना ड्राइवर कई मीटर दौड़ा स्कूटर,देखें video
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 19 अगस्त को चीन के ताईजाऊ में अजीबो–गरीब मामला देखने को मिला। सड़क पर चलते एक स्कूटर को न जाने क्या हुआ कि स्कूटर का पिछला टायर हवा में उठा और स्कूटर अचानक पलट गया, उस वक्त स्कूटर पर 3 लोग सवार थे। गनीमत है कि घटना में कोई ज्यादा घायल नहीं हुआ और पीछे से आ रही गाड़ियों ने उन्हें नहीं कुचला जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी।
वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है कि तेजी से आ रहे स्कूटर के सामने अचानक एक गाड़ी ने यू-टर्न ले लिया। जिससे बचने के लिए ड्राइवर ने तेज गति में स्कूटर के ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते ये घटना घटी।
कई मीटर दौड़ा बिना ड्राइवर का स्कूटर
पलटने के बाद जब चालक स्कूटर को उठाने के लिए आगे आया तो गलती से उसने स्कूटर की स्पीड बढ़ा दी, जिसके चलते स्कूटर कई मीटर तक बिना चालक के दौड़ता रहा और आगे जाकर बैरिकेड से टकरा गया। ये पूरा वाकया पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से सामने आया है। इस वीडियो को पीपुल्स डेली ने फेसबुक पर शेयर किया है।
Created On :   26 Aug 2017 11:15 AM IST