VIDEO : मौत के बाद सुनी बेटे की हार्ट बीट, भर आया मां का दिल

See the mothers mixed emotions in Viral video
VIDEO : मौत के बाद सुनी बेटे की हार्ट बीट, भर आया मां का दिल
VIDEO : मौत के बाद सुनी बेटे की हार्ट बीट, भर आया मां का दिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप इमोशनल हो सकते हैं। कहा जाता है कि मां अपने बच्चे के दिल की हर बात समझ लेती है। फिर चाहे वह कहे या ना कहे। वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है।

उसे जिंदा रखने के लिए...  

इस वीडियो को एक मां का बताया जा रहा है, जो कि एक डाॅक्टर है और उसके इकलौते बेटे की मौत हो चुकी है। बेटे की मौत के बाद वह उसे जिंदा रखने के लिए उसके शरीर के सारे आॅर्गंस डोनेट कर देती है। बाद में उनके बेटे का हार्ट एक व्यक्ति को ट्रांसप्लांट किया जाता है। 

धड़कनें सुनकर रो पड़ी मां

हार्ट सर्जरी के बाद जब वह व्यक्ति ठीक हो जाता है तो वो उस महिला के पास पहुंचता है, जो कि एक डाॅक्टर होने के साथ ही उसी बेटे की मां है। वह व्यक्ति उसे थैंक्स कहता है। मां का दिल इतने में भर आता है और वह अपने बेटे के दिल की धड़कन सुनने के लिए उसे चैक करती है। बेटे के दिल की धड़कनों को सुनते ही मां का दिल भर आता है और वह रोने लगती है। वीडियो वाकई दिल को छू लेने वाला है। 

Created On :   23 Aug 2017 8:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story