ये है Money counting मशीन से भी तेज ,देखेंगे तो हो जाएंगे हैरान
डिजिटल डेस्क,भोपाल। बैकों में मशीन से रुपयों की गिनती करते तो सबने देखा होगा, लेकिन अगर हम कहें कोई है जो कर सकता है उससे भी तेज गिनती और दे सकता है मशीन को मात, वो भी सिर्फ अपने हाथों के इस्तेमाल से। तो आपको भी आश्चर्य होगा। लेकिन चौंकिएगा नहीं हम आपको दिखाते हैं सेकेंडों में रुपए की मोटी गड्डी को गिनकर हिसाब करती महिला। जो अपने काम में माहिर है और इसी परफेक्शन के चलते सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी बन गई है।
उंगलियों का तालमेल और तेजी ने लाखों की मशीनों को पछाड़ा
आप देखिए ये महिला उंगलियों के तालमेल से कमाल कर रही है और मिनटों में रुपए काउंट कर रही है । इस महिला का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और सभी इस टैलेंट को देखकर एक बार तो जरूर कहते होगें अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय। खैर ये महिला भी नही जानती होगी कि उसके इस टैलेंट को इतना सराहा जाएगा।
Created On :   29 Aug 2017 12:10 PM IST