OMG! लंगूर चलाने लगा यात्रियों से भरी सरकारी बस, ड्राइवर सस्पेंड
डिजिटल डेस्क, बैंगलुरू। सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया अनोखे और अनदेखे वीडियो और फोटोज देखने का जरिया बन गया है। लेकिन कई बार इसमें वायरल हो रहे वीडियो या फोटोज आपके लिए परेशानी का सबब भी बन जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है कुछ दिन पहले। जिसमें एक लंगूर बस चलाता हुआ दिख रहा है। लंगूर के साथ ड्राइवर भी बैठा है। लंगूर की ड्राइविंग का खामियाजा इस वीडियो के वायरल होने के बाद ड्राइवर को भुगतना पड़ा।
दरअसल पूरा मामला कर्नाटक का है। जहां स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC) के एक बस ड्राइवर को लंगूर के साथ बस चलाना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बस ड्राइवर सीट पर बैठा है। लेकिन बस को एक लंगूर चला रहा है। लंगूर बस के स्टीयरिंग व्हील पर बैठा हुआ है और बस चला रहा है। इतना ही नहीं इस पूरी घटना का भी बनाया गया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिस दौरान लंगूर बस चला रहा था उस दौरान बस में कई यात्री भी मौजूद थे। इस वीडियो की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो उन्होंने इस वीडियो की जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान पता चला कि ड्राइविंग सीट पर बैठे इस शख्स का नाम प्रकाश है जिसे इस वीडियो के वायरल होने के बाद ड्यूटी से निकाल दिया गया है।
Created On :   6 Oct 2018 1:17 PM IST